google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

योगी कैबिनेट का फैसला- मेडिकल कालेजों को दी जाएगी 14 जिला अस्पतालों की संपत्ति व स्टाफ


लखनऊ, 26 नवबंर 2022 : प्रदेशके 14 जिलों केजिला अस्पतालों वरेफरल चिकित्सालयों कीचल-अचल संपत्तिऔर समस्त स्टाफअब नए बनरहे मेडिकल कालेजोंको हस्तांतरित करदी जाएगी। केंद्रसरकार की मददसे फेज-थ्रीमें 14 अस्पतालों को उच्चीकृतकर यह मेडिकलकालेज बनाए जारहे हैं।

इन जिला अस्पतालोंको ही उच्चीकृतकर मेडिकल कालेजबन रहे

कैबिनेट ने इनअस्पतालों की संपत्ति, डाक्टर व कर्मियोंको मेडिकल कालेजोंके सिपुर्द करनेपर मुहर लगादी है। फिलहालअब इन मेडिकलकालेजों के बननेसे लोगों कोअपने ही जिलेमें बेहतर इलाजकी सुविधा मिलेगी।जिन 14 जिलों के जिलाअस्पतालों को उच्चीकृतकर मेडिकल कालेजबनाया जा रहाहै उसमें अमेठी, औरैया, कानपुर देहात, कुशीनगर, कौशांबी, गोंडा, चंदौली, पीलीभीत, बुलंदशहर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, सुलतानपुर व सोनभद्रशामिल है।

फेज थ्री केइन मेडिकल कालेजोंके बनने सेलोगों को मिलेगीराहत

अभी मेडिकल कालेज नहोने से इनजिलों के लोगोंको बड़े शहरोंकी ओर दौड़लगानी पड़ती है, अब ऐसा नहींहोगा। उन्हें अपनेही जिले मेंइलाज की बेहतरसुविधाएं मिलेंगी। सरकार द्वारालिए गए संकल्पएक जिला एकमेडिकल कालेज को तेजीसे पूरा करनेपर जोर दियाजा रहा है।

लोहिया संस्थान में 10.22 करोड़से बनेगा मल्टीपरपजहाल व लेक्चरथियेटर

डा. राम मनोहरलोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 10.22 करोड़रुपये की लागतसे मल्टीपरपज हाल, लेक्चर थियेटर और कैफेटेरियाका निर्माण कियाजाएगा।

संस्थान के एकेडमिकब्लाक के भवनमें इसका निर्माणकराया जाएगा।

यहां पढ़ाई कर रहेमेडिकोज को बेहतरसुविधाएं देने परपूरा जोर दियाजा रहा है।

कैबिनेट की हरीझंडी मिलने केबाद अब जल्दनिर्माण कार्य शुरू होगा।मल्टीपरपज हाल, लेक्चरथियेटर और कैफेटेरियाबनने से मेडिकलकी पढ़ाई कररहे विद्यार्थियों कोकाफी सुविधा होगी।

संस्थान की ओरसे इसके लिएएकेडमिक ब्लाक के 10 वेंतल पर स्थानचिन्हित कर लियागया है।

1 view0 comments

Comentarios


bottom of page