google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

योगी कैबिनेट ने पास की डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर की नई पालिसी, लखनऊ में नाइट सफारी


लखनऊ, 16 अगस्त 2022 : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 16 प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है। इनमें डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर की नई पालिसी के साथ ही साथ लखनऊ में कुकरैल नाइट सफारी की योजना भी काफी अहम मानी जा रही है।

लोकभवन में मंगलवार को प्रदेश शासन के नगर विकास के कई प्रस्ताव पर मुहर लगने के साथ कुकरैल में नाइट सफारी पार्क को भी मंजूरी दे दी गई है। वन विभाग इस पर शीघ्र ही काम प्रारंभ कर देगा।

औद्योगिक विकास विभाग की डिफेंस और एयरोनाटिकल पालिसी में बदलाव किया गया है। अभी तक बुंदेलखंड में 15 प्रतिशत या अधिकतम 15 करोड़ रुपए तथा अन्य क्षेत्रों में दस प्रतिशत या दस करोड़ रुपए के साथ ही एमएसएमई में 5 से 7.5 प्रतिशत या पांच से 7.5 करोड़ रुपया तक की कैपिटल सब्सिडी दी जाती थी। बैठक के बाद अब गैर बुंदेलखंड में सात प्रतिशत या अधिकतम 500 करोड़ कैपिटल सब्सिडी और बुंदेलखंड में 10 प्रतिशत या 500 करोड़ तक कैपिटल सब्सिडी मिल सकेगी। इसके साथ ही मेगा और एंकर इंडस्ट्री को 7 वर्ष और बाकी के लिए पांच वर्ष निवेश का समय रखा गया है।

लखनऊ के कुकरैल वन क्षेत्र में नाइट सफारी, शिफ्ट होगा लखनऊ जू

लखनऊ में कुकरैल वन क्षेत्र में नाईट सफारी बनेगी। यहां 2027 हेक्टयर का जंगल है। 150 एकड़ में प्राणी उद्यान बनेगा। लखनऊ जू अब यहां पर शिफ्ट किया जाएगा। 350 एकड़ में नाईट सफारी बनेगी। इसके लिये कंसल्टेंट नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए छह पद सृजित किये जायेंगे। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में परामर्शी समिति और अपर मुख्य सचिव वन की अध्यक्षता में कार्य संचालन समिति बनेगी।

अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव जिन पर लगी मुहर

§ 10 विभागों के समन्वय से प्रदेश में इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के गठन का निर्णय

§ अलीगढ़ के फ़ूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट को अपग्रेड कर होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा

§ इसमें 17 नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे

§ रामपुर में अग्निशमन केन्द्र के लिए जमीन देने की अनुमति

§ टेक्सटाइल नीति तीन महीने के लिए बढ़ाने का निर्णय

उत्तर प्रदेश सरकार ने रामपुर के साथ ही आजमगढ़ के विकास पर भी फोकस किया है।


2 views0 comments

Comments


bottom of page