google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

योगी कैबिनेट के सम्राट पृथ्वीराज फिल्म देखने पर अखिलेश यादव का तंज


लखनऊ, 2 जून 2022 : उत्तर प्रदेश में सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देखी तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को यह रास नहीं आया। उन्होंने सरकार पर तंज करते हुए दो ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार फिल्म मुफ्त के बजाय टिकट लेकर देखती तो इससे राज्य के राजस्व का नुकसान नहीं होता। अखिलेश के कमेंट पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार भी किया।

समाजवादी पार्टी केअध्यक्ष अखिलेश यादव नेनसीहत देते हुएअपने पहले ट्वीटमें कहा कि 'ऐतिहासिक फिल्म देखने केबाद कैबिनेट सेआग्रह है किउत्तर प्रदेश कीवर्तमान हालत भीदेखें। इतिहास के आटेसे वर्तमान कीरोटी नहीं बनसकती।' अखिलेश यादव नेयह ट्वीट उससमय किया जबयोगी कैबिनेट केलिए लोकभवन मेंफिल्म की स्पेशलस्क्रीनिंग चल रहीथी।

इसके कुछदेर बाद अखिलेशयादव ने एकतस्वीर भी पोस्टकी जिसमें सीएमयोगी आदित्यनाथ फिल्मके कलाकारों औरअपने मंत्रियों केसाथ स्पेशल स्क्रीनिंगदेख रहे हैं।अखिलेश ने तस्वीरके साथ ट्वीटकिया कि 'लोकभवनमें सपा सरकारके बनाए ‘आधुनिक’आडिटोरियम में भाजपासरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक’फिल्म देख रहीहै। वैसे फिल्मपीछे बैठकर देखीजाए तो औरभी अच्छी दिखतीहै और मुफ्तके बजाय टिकटलेकर भी क्योंकिइससे राज्य केराजस्व का नुकसाननहीं होता।'

अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'श्री अखिलेश यादव जी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है। आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं।'
3 views0 comments

Comments


bottom of page