लखनऊ, 24 सितंबर 2023 : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मनरेगा कार्यों के कुशल व अर्ध कुशल श्रमिकों के लंबित भुगतान के लिए 200 करोड़ रुपये की धनराशि देगी। इसमें 50 करोड़ रुपये 25 सितंबर व 150 करोड़ रुपये 27 सितंबर को दिए जाएंगे।
ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने सभी जिला कार्यक्रम समन्वयकों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सबसे पहले वित्तीय वर्ष 2023-24 के अर्ध कुशल एवं कुशल श्रमिकों का भुगतान किया जाए। भुगतान में कहीं भी अनियमितता नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की दीदियों द्वारा बनाए गए सिटीजन इनफार्मेशन बोर्ड और छोटी धनराशि के भुगतान जरूर किए जाएं। भुगतान में पहले आओ पहले पाओ का पालन किया जाए।
Comments