google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

योगी ने हिमाचल में कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- वो नहीं चाहते थे अयोध्या में बने राम मंदिर


लखनऊ, 04 नवम्बर 2022 : हिमाचल प्रदेश में विधानसभाचुनाव में आजभाजपा के फायरब्रांड नेता औरउत्‍तर प्रदेशके मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ जनसभाओं को संबोधितकिया।

पीएम मोदीने खत्‍मकी कश्‍मीरसे धारा 370

कांगड़ा में जनसभाको संबोधित करतेहुए मुख्‍यमंत्रीयोगी ने कहाकि आज का नयाभारत दुश्‍मनको टेड़ी निगाहोंसे देखने काअवसर नहीं देता।आपने देखा होगाहम कश्‍मीरमें लगातार चिल्‍लाते थे। 1952 में जनसंघ की स्‍थापना के बादएक नारा लगातारचलता था एकदेश में दोप्रधान दो निशानऔर दो विधाननहीं चलेंगे...नहींचलेंगे। डाक्‍टरश्‍यामाप्रसाद मुखर्जीने देश कीएकता के लिएखुद को शहीदकर दिया था।कांग्रेस ने कश्‍मीर मेंधारा 370 दी। जबमोदी जी केनेतृत्व में भाजपासरकार बनी प्रधानमंत्रीनरेन्‍द्र मोदीने धारा 370 कोहमेशा के लिएखत्‍म करदिया।

कांग्रेस कभी नहींचाहती थी अयोध्‍या मेंहो भव्‍यराम मंदिर कानिर्माण

हिमाचल में जनसभाको संबोधित करतेहुए सीएम योगीने कहा किकांग्रेस को देशमें 55 वर्षों तक शासनकरने का अवसरप्राप्‍त हुआथा लेकिन कांग्रेसने अयोध्‍यामें श्रीराम जन्‍मभूमि पर मंदिरका निर्माण क्‍यों नहींकिया। उन्‍होंनेकहा कि अयोध्याजी में प्रभुश्री राम केमंदिर के निर्माणमें कांग्रेस बैरियरबन रही थी।कांग्रेस का नेतृत्वकभी नहीं चाहताथा कि अयोध्‍या मेंभगवान राम काभव्‍य मंदिरनिर्माण हो। क्‍यों कांग्रेसएक वर्ग कोअपना वोट बैंकबनाकर रखना चाहताथा।

मुख्‍यमंत्रीयोगी ने ट्वीटकर दी जनसभाओंकी जानकारी

हिमाचल दौरे परजाने से पहलेमुख्‍यमंत्री योगीआदि‍त्‍यनाथने ट्वीट करकहा कि भगवतीमां ज्वाला देवीकी कृपा भूमिव महायोगी गुरुश्री गोरखनाथ जीकी तपोस्थली हिमाचलप्रदेश की पावनधरा पर आजमुझे पुनः आनेका सौभाग्य प्राप्तहो रहा है।राष्ट्रीय मूल्यों के प्रतिप्रतिबद्ध जनपद कांगड़ातथा बिलासपुर केऊर्जावान जनमानस के मध्यआज मैं अपनीबात रखूंगा।

हिमाचल की जनताको आज सीएमयोगी दूसरी बारकरेंगे संबोधित

योगी आजदूसरी बार हिमाचलकी जनता कोसंबोधित करेंगे। इससे पूर्वदो नवंबर कोहिमाचल के युवाओंमें योगी अपने जोशीलेभाषण से नईउर्जा का संचारकिया था। दोनवंबर को हुईजनसभा में मुख्‍यमंत्री योगी ने कहाथा कि उत्तरप्रदेश में हमनेमाफियाओं का सफायाकर दिया है।उनका राम नामसत्य कर दियाहै। हिमाचल मेंविकास के लियेडबल इंजन कीसरकार बनाइये। क्‍योंकि कांग्रेस के राजमें ये सबसंभव नहीं है।

यूपी कीबदली कानून-व्‍यवस्‍थाके जरिए हिमाचलकी जनता कारिझाएंगे सीएम योगी

योगी सरकारके दूसरे कार्यकालमें यूपी मेंबदली कानून-व्यवस्थाको लेकर योगीमाडल इन दिनोंअन्य राज्यों मेंभी चर्चा काकेंद्र है। यूपीके माफिया कीसंपत्तियों पर चलरहा बुल्डोजर भीसीएम योगी आदित्यनाथकी पहचान बनचुका है। ऐसेमें सीएम योगीहिमाचल के चुनावीरण में भाजपाके पक्ष मेंमाहौल बनाने केलिए बेहद उपयोगीसाबित होगा।

6 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0