योगी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे अखिलेश यादव, बताई यह वजह
- chandrapratapsingh
- Mar 22, 2022
- 1 min read

लखनऊ, 22 मार्च 2022 : यूपी सरकार का गठन होने की तैयारी एक ओर जोर शोर से चल रही है तो दूसरी ओर प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कौन चेहरे शामिल होंगे इसकी भी चर्चा खूब है। सबसे बड़ी चर्चा समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की बनी हुई है। इस बाबत सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को शपथ ग्रहण में जाने की स्थिति साफ कर दी है।
अखिलेशयादव सोमवार कोआजमगढ़ में सभीदसों सीट परसपा उम्मीदवारोंकी जीत केबाद सभी सेमुलाकात कर बधाईदेने पहुंचे थे।इस दौरान उन्होंने योगी सरकारके शपथ ग्रहणसमारोह से दूरीबनाए रखने कीजानकारी साझा कीथी। इसके बादसे ही यूपीसरकार के आयोजनसे अखिलेश कीदूरी की चर्चाचल रही है।
अपनेसंसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचेअखिलेश यादव नेस्पष्टकिया है किवह यूपी सरकारके शपथ ग्रहणसमारोह में शामिलनहीं होंगे। इसबाबत स्थिति स्पष्टहोने के बादशपथ ग्रहण मेंशामिल होने औरन होने वालेचेहरों को लेकरछाया धुंधलका अबकाफी हद तकसाफ हो चलाहै। इस बारविधानसभा चुनाव परिणामों मेंसमाजवादी पार्टी ने काफीवापसी की हैलेकिन सरकार बनानेमें विफल साबितहुए हैं। वहींभाजपा ने भलेही सीटें कमहासिल की लेकिनपर्याप्त बहुमतके साथ सरकारशपथ ग्रहण करनेजा रही है।वहीं सरकार कीओर से शपथग्रहण में लोगोंको बुलाने कीतैयारी भी कीजा रही है।
Comments