google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

योगी का तूफानी चुनाव प्रचार, बोले- बुलेट ट्रेन की रफ्तार से काम कर रही डबल इंजन सरकार


लखनऊ, 02 नवम्बर 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ नेबुधवार को हिमाचलप्रदेश में धुआंधारचुनावी प्रचार अभियान किया।उन्होंने हमीरपुर, मंडी औरसोलन में एकके बाद एकतीन चुनावी रैलियोंको संबोधित किया।तीनों ही जगहउन्होंने जनता केसाथ न सिर्फसंवाद किया, बल्किउन्हें कांग्रेस शासन केबुरे अनुभव कीयाद भी दिलाई।उन्होंने कहा किसीएम जयराम ठाकुरने यहां विकासको जो रफ्तारदी है, उसेडबल इंजन कीसरकार दोगुनी रफ्तारसे जारी रखेगी।

यूपी मेंमाफिया का रामनाम सत्य होगया

सीएम योगीआदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश में अयोध्या, काशी, मथुरा-वृंदावनसमेत देश भरमें मंदिरों केभव्य निर्माण कोविरासत का सम्मानकरार देते हुएकहा कि यहसब कांग्रेस केएजेंडे में कभीनहीं रहा। उन्होंनेकहा कि उत्तरप्रदेश में माफियाका राम नामसत्य हो चुकाहै। वो दूसरेराज्यों में अपनाठिकाना तलाश रहेहैं। कांग्रेस केआने का मतलबहोता है किअपने साथ माफियाको साथ लाना।कांग्रेस का मतलबकरफ्शन, माफिया। इनके बीचचोली-दामन कासाथ है। येकभी इससे मुक्तनहीं हो सकती।इसलिए जनता गांधीजी के सपने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ कोसाकार करने जारही है। हिमाचलप्रदेश में विधानसभाचुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटडाले जाने हैं।

हिमाचल प्रदेश भारतका मुकुट

हमीरपुर की बड़सरविधानसभा प्रत्याशी माया शर्माके लिए बिझड़में जनसभा कोसंबोधित करते हुएसीएम योगी आदित्यनाथने कहा किहिमाचल प्रदेश भारत कामुकुट है। देवभूमिके रूप मेंविख्यात है। यहांकी हर घाटीकिसी न किसीदेवभूमि, देवमंदिर के लिएविख्यात है। सज्जनता, शौर्य और पराक्रमहिमाचल के नौवजानों, नागरिकों में भीदिखता है। पहाड़जैसी दृढ़ता भीहै, लेकिन पानीजैसी संवेदना भीहै। दोनों कासमन्वय होता हैतो भारत केरक्षक के रूपमें नौजवान भारतकी सीमाओं परदेश की रक्षाकरते हैं। देशके इन बहादुरजवानों को वनरैंक-वन पेंशनके माध्यम सेसम्मान देने काकाम पीएम मोदीने किया है।पीएम मोदी केविजन के अनुरूपजयराम ठाकुर कीसरकार यहां जिसमजबूती से विकासका कार्य कररही है, वहबुलेट ट्रेन कीरफ्तार से कामकरती रहे इसकेलिए जरूरी हैकि यहां फिरसे डबल इंजनकी सरकार बने।यहां का विकासमॉडल रुकना नहींचाहिए।

यही हैविरासत के प्रतिसम्मान

सीएम योगीने कहा किआज अयोध्या मेंभव्य राम मंदिरबन रहा है।काशी में बाबाविश्वनाथ का धामफिर संवर चुकाहै। मथुरा-वृंदावनमें जाकर देखिएकितनी भव्यता सेकाम हुआ है।पीएम मोदी नेकेदारपुरी और महालोकका भी लोकार्पणकिया है। यहीहै विरासत केप्रति सम्मान। एकतरफ, सैनिकों कोसम्मानित किया जारहा है तोदूसरी तरफ आस्थाके केंद्रों कोसम्मानित करने काकार्य हो रहाहै। वहीं मिशनरोजगार से हरनौजवान को जोड़ाजा रहा है।क्या ये सबकांग्रेस कर पाती? कांग्रेस के एजेंडेमें न विकासहै और नही सैनिकों कासम्मान। उनके एजेंडेमें न अयोध्याथी, न काशीथा, न केदारपुरीथी, न महालोकथा। उसके एजेंडेमें सिर्फ एकपरिवार का विकासथा। इसीलिए आजवह अपना अस्तित्वखोती जा रहीहै।

हिमाचल में हरतबके के लिएहो रहा काम

मंडी केबलद्वारा में सरकाघाटविधानसभा प्रत्याशी दलीप ठाकुरके समर्थन मेंसीएम योगी आदित्यनाथने कहा किमैं अयोध्या कीधरती से आपसभी को राम-राम करनेआया हूं। जबपीएम मोदी किसीविदेश यात्रा परजाते हैं औरवहां के राष्ट्राध्यक्षको हिमाचल कीटोपी भेंट करतेहैं तो हिमाचलवासीगौरवान्वित महसूस करता हैकि उसकी पहचानको दुनिया केसामने प्रस्तुत कियाजा रहा है।हिमाचल में हरतबके के लिएकाम हो रहाहै। एम्स बनरहे हैं, आईआईटीबन रही है, आईआईएम आ रहाहै, मेडिकल कॉलेजकी श्रंखला बनरही है।

सीएम जयरामठाकुर ने ठोसकाम किया

लोगों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्यको लेकर हिमाचलमें सीएम जयरामठाकुर ने ठोसकाम किया है।युवाओं को रोजगारकार्यक्रमों से जोड़ाजा रहा है। 10 लाख अग्निवीरों की भर्तीकी शुरुआत हिमाचलसे हुई है।कहीं पेयजल कीव्यवस्था हो रहीहै तो कहींदिव्यांगजनों, वृद्धजनों एवं निराश्रितमहिलाओं को पेंशनका लाभ मिलरहा है। कोईभी वंचित नहींहै। विकास केलिए शांति आवश्यकहै और इसशांति को बनाएरखने के लिएजरूरी है किहिमाचल प्रदेश में डबलइंजन की सरकारबननी चाहिए।

हिमाचल में चलरही भाजपा कीलहर

सोलन कीकसौली विधानसभा मेंप्रत्याशी डॉ. राजीवसैजल के लिएआयोजित जनसभा में सीएमयोगी आदित्यनाथ नेकहा कि कसौलीकी जनता कोइस बार चौकालगाने का अवसरमिला है। मुझेउम्मीद है किवो इस अवसरको हाथ सेनहीं जाने देंगे।पूरे हिमाचल मेंभाजपा के समर्थनमें माहौल है।एक लहर चलरही है। हिमाचलप्रदेश ने डबलइंजन सरकार केकार्यों को महसूसकिया है। सड़कसे लेकर आमजनतक की हरसुविधा का ध्यानरखा गया है।योगी ने युवाप्रत्याशियों के राजनीतिमें सक्रिय भूमिकानिभाने का स्वागतकिया।

यूपी मेंमात्र 2 सीटों पर सिमटगई कांग्रेस

उन्होंने कहा किराजनीति में पढ़े-लिखे लोगोंका आना लोकतंत्रको मजबूती देताहै। विकास कीयोजनाओं को आगेबढ़ाने में मददमिलती है। उनकीयोग्यता, उनकी क्षमताका लाभ पूरेप्रदेश को मिलरहा है। साथही वह अपनेक्षेत्र को भीसंवार रहे हैं।कांग्रेस पर हमलाकरते हुए कहाकि उत्तर प्रदेशचुनाव में वहमात्र 2 सीटों पर सिमटगई। जो देशपर बोझ बनचुके थे, अबजनता उन्हें ढोनानहीं चाहती। मुख्तारअंसारी का नामलिए बगैर योगीआदित्यनाथ ने कहाकि कांग्रेस माफियाको बचाना चाहतीथी, दूसरे राज्योंमें संरक्षण देरही थी। लेकिनहमने सुप्रीम कोर्टतक पैरवी कीऔर उन्हें वहींले आए, जहांवे लोगों काशोषण करते थे।

5 views0 comments

Comments


bottom of page