गोरखपुर, 12 मार्च 2023 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निवेश के लिए सुरक्षा जरूरी होती है। उन्होंने उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश करें उनकी एवं उनके पूंजी की सुरक्षा की पूरी गारंटी सरकार की है। पूंजी की सुरक्षा के साथ ही आसपास बाजार भी मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नीतियों में संशोधन भी करेगी। यदि गुणवत्ता युक्त उत्पाद है तो उसे प्रोत्साहन मिलना चाहिए। चोरी के स्टील को पूरी तरीके से प्रतिबंधित किया जाएगा। मुख्यमंत्री रविवार को सहजनवा गीडा स्थित अंकुर उद्योग लिमिटेड के परिसर में इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
Comentarios