google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

4 दिसंबर से पहले युद्ध स्तर पर आधार फीडिंग का कार्य


पीलीभीत, 30 नवम्बर 2022 : विधानसभा 129 पूरनपुर के समस्त सुपरवाइजर एवं बीएलओ की प्रशिक्षण कार्यशाला भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 9 नवंबर 2022 से प्रारंभ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में पुनः कराया गया ।सभी बीएलओ को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य में मतदाताओं के आधार कार्ड की लिंकिंग का कार्य जनपद पीलीभीत का स्थान तीसरा है। सभी लोग आगामी विशेष अभियान 4 दिसंबर के पहले युद्ध स्तर पर आधार फीडिंग का कार्य कर ले ताकि जनपद को इस कार्य में प्रथम स्थान प्राप्त हो सके जिसकी जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपेक्षा की गई है। इसके अतिरिक्त 18 से 19 आयु वर्ग के छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु डिग्री कॉलेज एवं इंटर कॉलेज में विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए ।

छात्र छात्राओं को छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष अभियान संचालित किया गया है जिसका नोडल गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा को बनाया गया है इस संबंध में सभी डिग्री कॉलेज एवं इंटर कॉलेज के प्रतिनिधियों के साथ 29 नवंबर 2022 को तहसील सभागार में बैठक भी की गई है। जिन बूथों पर महिला मतदाताओं की संख्या कम है उसके लिए विशेष प्रयास करने का बल दिया गया। प्रत्येक बीएलओ को उप जिलाधिकारी पूरनपुर द्वारा बीएलओ रजिस्टर तैयार कराया गया है जिसके जिससे घर-घर सर्वे करने में बीएलओ को बहुत सहूलियत हो रही है प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी कलीनगर के अतिरिक्त रजिस्ट्रार कानूनगो श्री अनिल सेठ लेखपाल अनिल चौधरी निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी आदि समस्त मौजूद रहे प्रशिक्षण साईं बैंकट हॉल में दिया गया।

रिपोर्टर-रमेश कुमार

15 views0 comments

Comentários


bottom of page