स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ में हर जगह, हर कॉलोनी में जश्न मनाया जाता है उसी क्रम में सरोजनीनगर इलाके की “संगम रेजिडेन्ट वेलफेयर सोसाइटी” सरवन नगर लखनऊ द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोसाइटी के पार्क “संगम वाटिका” में कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिसमे सोसाइटी के सभी सदस्यों द्वारा सपरिवार सहभगिता की गई I
देशभक्ति के तरानों व नारों के साथ सोसाइटी के अध्यक्ष राजाराम जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया व सभी सदस्यों, महिलाओं, बच्चो व वुजुर्गों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई I सोसाइटी के सदस्यों व बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस की महत्ता से सम्बन्धित भाषण, कविता पाठ, गायन व डांस की प्रस्तुति की गयी I उपस्थिति सभी नागरिकों ने एक-दूसरे को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दीं I कार्यक्रम में आशीष त्रिपाठी, आशीष सिंह, आशीष दुबे, कुलदीप खरे, राकेश सचान, डीके द्विवेदी, पी.एन. मिश्र, विकास, विपिन, पूजा, विनोद, प्रीती, दुर्गेश आदि उपस्थिति रहे I कार्यक्रम का संचालन राजीव श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया I अंत में कार्यक्रम में उपस्थिति सभी सदस्यगणों को उपाध्यक्ष पुनीत तिवारी जी के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया गया I
टीम स्टेट टुडे
स्टेट टुडे टीवी यूट्यूब चैनल का लिंक - Please Subscribe (STATE TODAYTV)
https://www.youtube.com/channel/UCgxsv4ROlmk_zwHAUztiOKg
Comments