नई दिल्ली, 10 अगस्त 2023 : एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (02/2023) के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। भारतीय वायु सेना द्वारा इस साल की दूसरी एएफकैट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवदेन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे। वायु सेना द्वारा एएफकैट एडमिट कार्ड 2023 जारी किए जाने की तारीख का एलान पहले ही कर दिया था। इसके मुताबिक प्रवेश पत्र आज यानी वीरवार, 10 अगस्त की शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, afcat.cdac.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।
IAF AFCAT एडमिट कार्ड 02/2023 डाउनलोड लिंक
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें ऑनलाइन डाउनलोड किए गए एएफकैट एडमिट कार्ड 2023 पर दिए गए अपने विवरणों का जांच कर लेनी चाहिए और इनमें किसी भी प्रकार त्रुटि होने पर इसके संशोधन के लिए एग्जाम बॉडी से तुरंत संपर्क करना चाहिए। दूसरी तरफ, परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र के साथ-साथ अपनी एक वैलिड फोटो आइडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि) को साथ ले जाना होगा।
AFCAT Admit Card 2023: 25 अगस्त से होना है एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट
इससे पहले वायु सेना द्वारा एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट का आयोजन की तारीखों का एलान किया गया था। वायु सेना की आधिकारिक सूचना के अनुसार फ्लाइंग ड्यूटी के साथ-साथ ग्राउंड टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांच की परीक्षाएं 25, 26 और 27 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के लेकर निर्देश वायु सेना द्वारा एडमिट कार्ड के माध्यम से जारी किए जाएंगे। वहीं, कई निर्देशों को उम्मीदवार एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (एएफकैट) 02/2023 के नोटिफिकेशन में भी देख सकते हैं।
Comments