google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

कोरोना अलर्ट से जुड़ी बहुत बड़ी खबर – इसे पढ़ने के बाद ही अगला काम कीजिए



कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव कम हुआ है लेकिन ये अभी भी मौजूद है। इस बात को सबसे पहले अपने ध्यान में बिठा लीजिए।


बड़ी खबर ये है कि दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वायरस को लेकर बड़ी चेतावनी दी है।

रणदीप गुलेरिया का कहना है कि हमें अभी छह से आठ हफ्ते तक अभी और सतर्क रहने की जरूरत है। इसके बाद ही कोरोना के केस में देश भर में कमी आएगी। आने वाले दिन त्यौहारों के हैं। ऐसे में लोग बाजार निकलेंगे। भीड़ बढ़ेगी। सावधानी घटेगी। जिससे कोरोना का खतरा बहुत बढ़ जाएगा। इस बीच अलग अलग राज्यों में राज्य सरकारों ने कोरोनो से जुड़ी कई पाबंदियों में रियायत भी दी है। जरुरत है कि इस रियायतों का गलत फायदा ना उठाया जाए। कोविड गाइडलाइंस का पालन हर हाल में किया जाए।


वर्तमान में सरकार की ओर से मिल रही रियायतों के चलते कोरोना के संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है।

संक्रमण के रफ्तार की बात की जाए तो पिछले दो दिनों से इसमें थोड़ी बढ़ोत्तरी देखी गई है।


उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन कोवैक्सीन से संबंधित सभी आंकड़े और शोध विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में भेज दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की इस वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मान्यता जल्द मिल जाएगी। डॉ. गुलेरिया ने बताया, हमें उम्मीद है कि अब जब सभी आंकड़े और शोध दिए जा चुके हैं तो अब यह काम जल्द होगा।



भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 26 हजार से ज्यादा और नए मामले मिले हैं और 277 लोगों की जान गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 2,75,224 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.82 फीसद है। अब तक देश में 89.02 करोड़ को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।


केरल में हालात संभल नहीं रहे हैं। केरल में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 13,834 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 95 लोगों की मौत हो गई। इससे संक्रमितों की संख्या 46,94,719 हो गई। राज्‍य में महामारी से अब तक 25,182 लोगों की मौत हो चुकी है।


इस बीच जब दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण के साप्ताहिक नए मामलों और मौतों में लगातार गिरावट आ रही है तो रूस में महामारी ने एकबार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। अमेरिका में महामारी का संकट बरकरार है और बड़ी संख्‍या में लोगों के मरने का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23.37 करोड़ को पार कर गया है जबकि महामारी से 47.8 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।


रूस में बीते 24 घंटे में 887 लोगों की मौत हो गई जबकि 24,522 नए मामले सामने आए।


अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों 43,459,200 और सर्वाधिक 697,840 मौतों के साथ महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। अमेरिका में संक्रमितों का सात दिनों का औसत आंकड़ा 1,11,210 दर्ज किया गया। वहीं महामारी से मरने वालों का सात दिनों का औसत आंकड़ा 1,927 है।


टीम स्टेट टुडे


Comments


bottom of page