google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

Airtel, Jio पर उठा सकते हैं तेज इंटरनेट का लाभ, इस रेट पर मिलगी 5जी सर्विस


नई दिल्ली, 19 फरवरी 2023 : टेलीकॉम कंपनियां जियो और एयरटेल अपने यूजर्स को 5जी की तेज इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करवाती हैं। अगर आप भी जियो या एयरटेल के प्रीपेड कस्टमर्स हैं और 5जी नेट के लिए रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। यहां एयरटेल और जियो के कुछ 5जी इंटरनेट प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं।

Airtel का 5G इंटरनेट पैक 299 रुपये में

एयरटेल अपने यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ सबसे किफायती रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। यह 5जी इंटरनेट पैक 299 रुपये में आता है। प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 2जीबी नेट पर डे और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसके अलावा 100 एसएमएस पर डे मिलते हैं।

एयरटेल 319 रुपये और 359 रुपये में भी 2 जीबी नेट पर डे का फायदा देता है। इन प्लान्स की वैलिडिटी 30 दिन है। दोनों ही रिचार्ज प्लान में Airtel Thanks benefits भी ऑफर किए जाते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस पर डे मिलते हैं।

वहीं 399 रुपये वाले रिचार्ज प्लान सारे फायदे पहले जैसे ही मिलते हुए तीन महीने के लिए Disney+Hotstar Mobile subscription भी मिलता है। एयरटेल के वे यूजर जो ज्यादा नेट कंज्यूम करते हैं उनके लिए 3जीबी नेट पर डे वाला रिचार्ज प्लान 499 रुपये में ऑफर किया जाता है। यह रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।एक महीने से ऊपर की वैलिडिटी के साथ कंपनी 549 रुपये वाला प्लान ऑफर करती है। यह रिचार्ज प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यूजर इस पैक में पर डे 2जीबी नेट का फायदा उठा सकता है।

Jio का 5G प्लान 249 रुपये में

जियो का 5जी नेट के लिए सबसे किफायती प्लान 249 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर को 23 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस पर डे मिलते हैं। प्लान में 2जीबी नेट पर डे के हिसाब से मिलता है।

इसके अलावा 299 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर को Jio apps and services का एक्सेस भी मिलता है। कंपनी 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 533 रुपये वाला रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। पैक में 2जीबी नेट पर डे मिलता है।


0 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0