google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

अखिलेश की मौजूदगी में जयंत चौधरी ने दाखिल किया नामांकन पत्र


लखनऊ, 30 मई 2022 : समाजवादी पार्टी गठबंधन केप्रत्याशी के रूपमें सोमवार कोराष्ट्रीय लोकदल के मुखियाजयंत चौधरी नेराज्यसभा चुनाव के लिएअपना नामांकन पत्रदाखिल किया। विधानभवन में आजराज्यसभा सदस्य पद केलिए नामांकन करतेराष्ट्रीय लोक दलके अध्यक्ष जयंतचौधरी के समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेश यादव भीमौजूद थे।

उत्तर प्रदेशकी 11 सीट परदस जून कोहोने वाले राज्यसभाचुनाव में समाजवादीपार्टी गठबंधन के प्रत्याशीजयंत चौधरी नेआज विधान भवनमें अपना नामांकनपत्र दाखिल किया।इनसे पहले समाजवादीपार्टी के प्रत्याशीजावेद अली तथासमाजवादी पार्टी समर्थित निर्दलयीप्रत्याशी कपिल सिब्बलपहले ही अपनानामांकन पत्र दाखिलकर चुके हैं।विधायकों के संख्याबल के हिसाबसे समाजवादी पार्टीतीनों सीट परजीत दर्ज करसकती है। उत्तरप्रदेश से राज्यसभाकी 11 सीटों परहोने वाले चुनावके लिए नामांकनकी प्रक्रिया 24 मईसे शुरू होगई है। भाजपाने भी रविवारको अपने छहप्रत्याशियों के नामकी घोषणा कीहै। अभी उसकेदो प्रत्याशियों कानाम फाइनल होनाबाकी है।

राषïट्रीयलोकदल के राष्ट्रीयअध्यक्ष पूर्व सांसद जयंतचौधरी आज दिनमें विधान भवनमें समाजवादी पार्टीगठबंधन के राज्यसभाप्रत्याशी के रूपमें अपना नामांकनपत्र दाखिल किया।समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारजावेद अली औरसमाजवादी पार्टी समर्थित निर्दलीयउम्मीदवार कपिल सिब्बलअपना नामांकन पहलेही कर चुकेहैं।

उत्तर प्रदेश केविधानसभा चुनाव 2022 में राष्ट्रीयलोकदल के साथगठबंधन कर चुनावलड़े अखिलेश यादवने गठबंधन धर्मनिभाते हुए आरएलडीअध्यक्ष जयंत चौधरीको राज्यसभा चुनावमें गठबंधन काप्रत्याशी बनाया। सपा प्रमुखअखिलेश यादव नेजयंत चौधरी कोप्रत्याशी घोषित कर बड़ासियासी कदम उठायाहै। अखिलेश यादवने भविष्य कीसंभावनाओं को मजबूतीदेने केलिए यहफैसला लिया है।

राष्ट्रीय लोकदल केनेता जयंत चौधरीने कहा किउन्होंने समाजवादी पार्टी केप्रमुख अखिलेश यादव सेखुद को राज्यसभाभेजे जाने कोनहीं कहा था।उनको उच्च सदनमें भेजे जानेका चुनाव अखिलेशयादव ने खुदलिया और बड़ादिल दिखाया है।लोकसभा चुनावों को लेकरउन्होंने कहा किहम लोग लोकसभाका चुनाव भीसाथ मिलकर लड़ेंगे।हम सांप्रदायिक ताकतोंसे मिलकर लड़ेंगे।

उत्तर प्रदेश मेंदस जून कोराज्यसभा की कुल 11 सीटों पर चुनावहो रहा है।इसमें विधायकों कीसंख्या बल केहिसाब से भाजपाको सात औरसपा को तीनसीटें मिलना तयहै, जबकि 11 वींसीट के लिएदोनों दलों केबीच संघर्ष होगा।
1 view0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0