लखनऊ, 22 दिसंबर 2021 : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इसके बाद डिम्पल यादव ने बेटी सहित स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने सम्पर्क में आने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।
डिम्पल यादव ने कहा कि मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
बुखार आने पर अखिलेश यादव की बेटी का कल टेस्ट हुआ था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर डिम्पल यादव का सैम्पल लिया गया आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज अग्रवाल के मुताबिक प्रतिदिन की जाने वाली जांच की संख्या बढ़ायी जा रही है। राजधानी में अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का दायरा बढ़ाया जा रहा है। अब हर नए संक्रमित पर 55 अतिरिक्त लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। अभी तक हर संक्रमित पर 15 से 20 लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग होती थी। ओमिक्रॉन से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग जांच के स्थल भी बढ़ा रहा है।
Kommentare