मोदी के मुकाबले में I.N.D.I.A का कौन? विपक्षी दलों की बैठक में अखिलेश ने दिया ये जवाब

लखनऊ, 01 अगस्त 2023 : विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सवाल चेहरे का नहीं है। खुशी की बात यह है कि सभी लोग एक साथ आ गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर अलग-अलग विचारधारा के लोग एक साथ आए हैं, ऐसे में मैं समझता हूं कि नाम भी जल्द सामने आ जाएगा। इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, '‘INDIA’ कारवां है हर एक उसका जो ‘दिल से चाहे देश को’… ये चलता जाएगा… बढ़ता जाएगा… जीत का परचम लहराएगा!!!'
मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की दो दिनों की बैठक शुक्रवार को खत्म हो गई। इस दौरान ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की तरफ से 13 सदस्यीय समिति बनाई गई। इसमें कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं।
I.N.D.I.A ब्लॉक द्वारा बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया है। इसमें कहा गया है कि हम आगामी लोकसभा चुनाव, जहां तक संभव हो, मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी। पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, I.N.D.I.A गठबंधन की समन्वय समिति 30 सितंबर तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप देगी।