google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

घरों में वाटर कनेक्शन की सुस्त रफ्तार पर फूटा पीलीभीत के जिलाधिकारी का गुस्सा



रिपोर्ट - रमेश कुमार


पीलीभीत के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अर्न्तगत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत फेज 2 एवं फेज-3 के अन्तर्गत प्रस्तावित परियोजनाओं एवं कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।


जल जीवन मिशन फेज-2 के अन्तर्गत चयनित फर्म मै0 पी0एन0सी0 एस0पी0एम0एल0 जे0वी0, को 280 ग्राम पंचायतों के 425 राजस्व ग्राम की नवीन परियोजनाओं हेतु सूचीबद्ध किया गया, जिसके क्रम में 252 नग डी0पी0आर0 (430 राजस्व ग्राम सम्मिलित) जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति द्वारा स्वीकृत है, के सापेक्ष एसडब्लूएसएम द्वारा 237 नग डी0पी0आर0 (413 राजस्व ग्राम सम्मिलित) की स्वीकृति प्रदान की गयी है, 234 नग डी0पी0आर0 के कवर एग्रीमेंट स्वीकृत है एवं 220 नग परियोजनाओं पर इनके द्वारा पाइप लाईन, गृह संयोजन एवं अवर जलाशय के कार्य कराये जा रहे है। जिलाधिकारी द्वारा फर्म की गृह संयोजन की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं फर्म को गृह संयोजनों की प्रगति निर्धारित लक्ष्यानुसार पूर्ण करने के निर्देश दिये गये एवं पाइन लाईन डालने हेतु तोडी गयी सड़कों की पुनः निर्माण सुनिश्चित तरीके से कराने के निर्देश दिये गये।



जल जीवन मिशन फेज-3 के अन्तर्गत चयनित मै0 विश्वराज इनवायरमेंट प्रा0लि0 को जनपद की नवीन परियोजनाओं हेतु 374 नग ग्राम पंचायतों के 760 राजस्व ग्राम की सूची उपलब्ध कराई गयी है। जिसके सापेक्ष फर्म द्वारा 602 राजस्व ग्राम में निःशुल्क भूमि प्राप्त की है एवं शेष 114 भूमि को सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से उपलब्ध कराये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये गये। वर्तमान तक 59 नग डी0पी0आर0 (171 राजस्व ग्राम सम्मिलित) जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति द्वारा स्वीकृत के सापेक्ष एसडब्लूएसएम द्वारा 48 नग डी0पी0आर0 (145 राजस्व ग्राम सम्मिलित) की स्वीकृति प्रदान की गयी है एवं प्राप्त भूमि के सापेक्ष समस्त ग्रामों की डी0पी0आर0 01 सप्ताह में प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।


इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अधिशासी अभियन्ता जल निगम, परियोजना प्रबन्धक, पी0एन0सी0फर्म सहित अन्य उपस्थित रहे।



रमेश कुमार, संवाददाता, पीलीभीत

留言


bottom of page