देहरादून, 24 सितंबर 2022 : अंकिता भंडारी के पितावीरेंद्र सिंह भंडारीने कहा किवह सरकार सेयह मांग करेंगेकि मजबूत पैरवीकरते हुए उनकीबेटी के हत्यारोंको फांसी कीसजा दिलाई जाए।
ऋषिकेश एम्स मेंहुआ अंकिता कापोस्टमार्टम
ऋषिकेश एम्स मेंपोस्टमार्टम के बादभारी भीड़ नेयहां से शवको ले जानेका यह कहकरविरोध किया कितीनों हत्यारों कोयहां पर लायाजाए। जिसके बादभारी पुलिस फोर्सकिसी तरह सेयहां से एंबुलेंसको ले जानेमें सफल रही।
श्रीनगर गढ़वाल मेंकिया जाएगा अंतिमसंस्कार
अंकिता भंडारी केपार्थिव शरीर काअंतिम संस्कार श्रीनगरगढ़वाल में कियाजाएगा। एंबुलेंस के भीतरबैठे अंशिका भंडारीके पिता वीरेंद्रसिंह भंडारी नेसमस्त जनता सेआग्रह किया किवह हमारा सहयोगकरें।
सभी हत्यारोपियोंकी संपत्ति होजब्त
उन्होंने कहा किबेटी की हत्यामें शामिल जितनेभी लोग उनकेखिलाफ सख्त सेसख्त कार्रवाई होनीचाहिए। मेरी तोमांग यह हैकि उन्हें फांसीकी सजा दीजानी चाहिए। साथही उन्होंने इनसभी हत्यारोपियों कीसंपत्ति को जब्तकर उस परबुलडोजर चलाने की भीमांग की है।
रविवार तक आएगीअंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
उन्होंने कहा किअभी पोस्टमार्टम रिपोर्टनहीं मिली है।पुलिस प्रशासन कीओर से बतायागया कि रविवारतक रिपोर्ट मिलजाएगी।
चीला बैराजसे मिला अंकिताका शव
शनिवार की सुबहएसडीआरएफ की टीमने चीला पावरहाउस बैराज सेअंकिता भंडारी का शवबरामद किया। अंकिताके पिता वीरेंद्रसिंह भंडारी औरभाई ने शवकी पहचान की।वह बेटी केशव को देखकरटूट गए हैं।
विधायक की गाड़ीतोड़ी और रिसार्टमें लगाई आग
अंकिता भंडारी हत्याकांड से गुस्साए लोगोंने विधायक कीगाड़ी तोड़ दी।साथ ही आरोपितके रिसार्ट मेंआग लगा दी।आक्रोशित लोगों ने रिसार्टके एक हिस्सेमें बने गोदाममें आग लगादी। हालांकि बादमें आग परकाबू पा लियागया।
Comments