नई दिल्ली, 31 अक्टूबर 2023 : दिल्ली शराब घोटाले में एक के बाद एक नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड हो रही है। वहीं, आज जांच एजेंसी ने आप के विधायक कुलवंत सिंह (ED Raids on MLA Kulwant Singh) के घर पर छापेमारी की है।
मोहाली में स्थित उनके घर पर छापेमारी चल रही है। विधायक कुलवंत सिंह के घर और सेक्टर 82 स्थित ऑफिस पर ईडी की रेड पड़ी हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों को लेकर ईडी की टीम ने आज सुबह उनके घर पर छापा मारा है।
विधायक कुलवंत सिंह के घर पर पड़ी ED की रेड
जानकारी के मुताबिक विधायक कुलवंत सिंह के शराब कारोबार में हिस्सेदारी को लेकर छापा पड़ा हैं। इसके अलावा पिछले दिनों गवर्नर पंजाब ने सीएम पंजाब को लैटर लिख मोहाली में बनाए गए सेक्टरों को लेकर उसमें हुए नियमों की उल्लंघन का जिक्र था।
Comments