
पीलीभीत, 20 नवम्बर 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज से चयनित स्टाफ नर्सों को मुख्यमंत्री के द्वारा उत्तर प्रदेश सचिवालय के लोक भवन ऑडोटोरियम से नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया । जिसका सजीव प्रसारण किया गया। जिस क्रम में जनपद पीलीभीत (गांधी जी प्रेक्षाग्रह) में भी सम्मानित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शासन द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार 8 नव चयनित स्टफ नर्सों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पीलीभीत के द्वारा उपस्थित सभी नव चयनित स्टफ नर्सों को पूरी निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु सम्बोधित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ललौरीखेड़ा, ब्लॉक प्रमुख मरोरी, ब्लॉक प्रमुख बरखेड़ा, ब्लॉक प्रमुख अमरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी / कर्मचारी एवं नव चयनित स्टॉफ नर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पल्लवी एवं नितिन गंगवार के द्वारा किया गया।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments