लखनऊ, 10 अक्टूबर 2023 : नौ स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेजों के कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 174 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। यह धनराशि बीते अगस्त से लेकर अगले वर्ष मार्च तक वेतन देने के लिए इन मेडिकल कॉलेजों को दी गई है।
आठ महीने के वेतन की व्यवस्था राज्य आकस्मिकता निधि के माध्यम से की गई है। बजट न होने के कारण अगस्त से यहां कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा था। वेतन न मिलने के कारण कर्मचारी परेशान थे और लगातार इसे दिए जाने की मांग कर रहे थे।
कॉलेजों को दी गई आठ महीने के वेतन के लिए धनराशि
सोमवार को जिन नौ स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेजों को आठ महीने के वेतन के लिए धनराशि दी गई है, उसमें एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गाजीपुर, मीरजापुर और जौनपुर शामिल हैं।
मालूम हो कि वेतन देने के लिए धन न होने के कारण चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय की ओर से शासन को बीते 18 अगस्त को पत्र लिखा गया था। आखिरकार अब कर्मचारियों को वेतन देने के लिए धनराशि जारी कर दी गई।
Comentarios