google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के काम करने का सधा अंदाज़ कार्पोरेट कंपनियों को भी दे रहा है मात !


ree

भारतीय जनता पार्टी में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक चार्टर्ड एकाउंटेंट पवन धवन बहुत ही प्रोफेशनल अंदाज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। किसी कंपनी की बैलेंस शीट की तरह संबंधों को साधने और संतुलन बनाने की उनकी कला खुद बीजेपी के दिग्गज नेताओं को भी आकर्षित कर रही है।


हालही में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन करने का फैसला किया। कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित भी हुए। 16 सितंबर को लखनऊ उत्तर विधानसभा में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन होना है। चर्चा है कि पवन धवन के संयोजन की सूचना मुख्यमंत्री योगी तक पहुंची है। जो स्वयं इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।


ree

लखनऊ उत्तर सीट पर हमेशा से ब्राह्मण वोट डिसाइडिंग फैक्टर रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम भी अच्छी खासी तादात में हैं।


जातिगत समीकरणों के आधार पर कोई भी पार्टी इस सीट पर ब्राह्रमण कैंडीडेट ही उतारती आई है। 2012 में इस सीट से समाजवादी पार्टी के युवा नेता अभिषेक मिश्रा पहली ही बार में विधायक चुन लिए गए।


जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर 2017 में इस क्षेत्र के लोगों ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े नीरज बोरा को जिता दिया।


कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों में जीवन भर अपनी किस्मत आजमाते रहे नीरज बोरा 2017 में आखिरी समय में बीजेपी में शामिल हुए थे बावजूद इसके लोगों ने बीजेपी के नाम पर उन्हें वोट दे दिया। ऐसे में इस सीट अगर बीजेपी कोई नया प्रयोग करती है तो सारा दारोमदार कुशल संयोजन पर ही निर्भर करेगा।


ree

16 सितंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पवन धवन ने प्रकोष्ठ के कोर ग्रुप की एक मीटिंग अपने आवास पर रखी। जिसमें बीजेपी के नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, स्थानीय विधायक नीरज बोरा सहित कई जिम्मेदार लोगों ने शिरकत की।


ree

मीटिंग की शुरुआत से पहले पवन धवन के घर में पधारे गणपति बप्पा का सभी ने पूजन अर्चन किया। प्रथम को प्रणाम कर भावी रणनीति पर चर्चा की गई ।


भारतीय जनता पार्टी , लखनऊ उत्तर विधान सभा का प्रबुद्धजन सम्मेलन, 16 सितंबर गुरुवार को शाम 4.30 बजे Auditorium, Institute of Engineering & Technology, Jankipuram में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रोफेशनल और प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने के लिए दिनरात मेहनत की जा रही है।

ree

बीजेपी प्रोफेशनल सेल की टीम के साथ पवन धवन ने तकनीक का सहारा लेते हुए एक एक व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल और व्यवसाय इस गूगल फ़ॉर्म के जरिए एकत्र करना शुरु भी कर दिया है।

यदि आप BJP - Professional Cell के कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता करना चाहते है तो आपसे निवेदन है कि आप अपना नाम , पता , मोबाइल no, ईमेल और व्यवसाय गूगल फ़ॉर्म के माध्यम से भेज सकते हैं।


जिसका लिंक https://forms.gle/aX1S18D4trygMsN7A है।


ree

पवन धवन ने स्टेट टुडे को जानकारी दी है कि उनके ग्रुप से जुड़े कई लोगों ने इस कार्य को बेहद उम्दा तरीके से करना शुरु भी कर दिया है। बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन के जरिए लोग इस प्रकोष्ठ से जुड़ रहे हैं। जिन्हें विविध प्रकार से आने वाले दिनों में ना सिर्फ सरकार के कामकाज की जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी बल्कि सरकारी की योजनाओं का लाभ किस प्रकार वो ले सकते हैं इसके लिए उन्हें प्रेरित भी किया जाएगा।


टीम स्टेट टुडे


ree
विज्ञापन

Comentarios


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0