यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की नीतियों और पार्टी अध्यक्ष मायावती के विचारों का प्रभाव कई ऐसे संगठनों के सिर चढ़ कर बोल रहा है जो अलग अलग क्षेत्रों में खासी पैठ रखते हैं।
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र के लखनऊ कार्यालय पर बुंदेलखंड विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास झा ने अपने मंच का बहुजन समाज पार्टी में विलय किया।
विकास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दशरथ सिंह, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव पद से त्याग कर बसपा पार्टी ज्वाइन किया।
पंडित ललित कुमार खेमरिया तथा अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार प्रजापति को सतीश चंद्र मिश्र जी ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर सभी ने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों के साथ आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने हेतु संकल्प लिया।
टीम स्टेट टुडे
Comentários