google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

चकेरी में स्वामी दिव्यानंद सेवा आश्रम का उद्घाटन


कानपुर, 11 सितंबर 2022 : कानपुर नगर के चकेरी में स्वामी दिव्यानंद सेवा आश्रम का उद्घाटन ब्रह्मलीन स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी श्री देवेंद्र मोहन भैया जी ने किया. इस मौके पर कानपुर और आसपास से बड़ी संख्या में सत्संगी पहुंचे. यह आश्रम कानपुर के सत्संगीओं द्वारा ही तैयार कराया गया है. इस मौके पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ. आश्रम के उद्घाटन के मौके पर करीब 3000 लोगों की संगत पहुंची.

इससे पहले कानपुर में भैया जी के सत्संग किराए पर जगह लेकर होते थे. भैया जी के संरक्षण में जन सेवा से जुड़े कई कार्य संपादित होते हैं. जिसमें वृहद वृक्षारोपण, आई कैंप और अन्य सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं. स्वामी दिव्यानंद सेवा आश्रम का उद्घाटन भैया जी के कर कमलों से होने पर संगत ने खुशी जाहिर की. संगत का कहना है कि अब जन सेवा से जुड़े कार्यों में और तेजी आएगी. साथ ही भैया जी का कानपुर नियमित आगमन होने से उन्हें सत्संग का लाभ भी मिलेगा.

इस मौके पर देवेंद्र मोहन भैया जी ने कहा कि अब कानपुर की संगत के अपने योगदान से स्वामी जी नाम पर जो आश्रम बना है वहां से स्वामी जी द्वारा संकल्पित कार्यों को संपादित करने में सहायता मिलेगी. स्वामी जी को याद करते हुए भैया जी ने कहा कि मानव सेवा ही सही मायने में असली प्रभु भक्ति है. हमें नियमित रूप से कम से कम एक कार्य ऐसा जरूर करना चाहिए जिससे समाज का हित हो यह कार्य लोगों की सहायता के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है.


15 views0 comments

Comentarios


bottom of page