एसकेडी एकेडमी की सभी शाखाओं में क्रिसमस की धूम
- statetodaytv
- Dec 25, 2023
- 1 min read

क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाता है। क्रिसमस प्रेम, आनंद और उद्धार को देने वाला त्योहार है। सिर्फ ईसाई ही नहीं, आज पूरी दुनिया के सभी लोग सर्वधर्म समभाव की भावना को लेकर इसे धूमधाम से मनाते हैं।

सर्वधर्म समभाव की इसी भावना को प्रदर्शित करते हुए एसकेडी एकेडमी की सभी शाखाओं में क्रिसमस डे को बड़े ही मनोहारी अंदाज में मनाया गया।

यीशु के जन्म को प्रदर्शित करने वाली आकर्षक झांकियों से सजाया गया, विद्यार्थियों में से ही एक बच्चे ने सेंटा बनकर छोटे छोटे बच्चों को तोहफे दिये सभी बच्चों ने केक काटा और जिंगल बेल जिंगल बेल बहुत ही उत्साह एवं खुशी के साथ गाया।

सभी शाखाओं के प्रधानाचार्योंं ने बच्चों को क्रिसमस डे की बधाईयाँ दीं तथा खूब खुश रहने का आशीर्वाद दिया।

इस विशेष अवसर पर एसकेडी एकेडमी के निदेशक श्री मनीष सिंह ने सभी को क्रिसमस डे की बधाइयाँ दीं तथा क्रिसमस के महत्व को समझाया और ये भी कहा कि हमें यीशु के प्रेम और भाईचारे के संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

Comentarios