google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

सीएम का एटा दौरा 16 को, मिनट टू मिनट कार्यक्रम, जिले में रुकेंगे 4 घंटा


एटा, 14 अक्टूबर 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथके प्रस्तावित 16 अक्टूबरको होने वालेदौरे को लेकरपुलिस और प्रशासनने तैयारियां तेजकर दी हैं।शुक्रवार को जिलाधिकारीअंकित अग्रवाल औरएसएसपी उदयशंकर सिंह नेकार्यक्रम स्थल जवाहरतापीय परियोजना Jawahar Thermal Project का दौराकिया और वहांव्यवस्थाएं देखीं। जहां भीकमी पाई गईउन्हें पूरा करनेके निर्देश दिए।

चार घंटेएटा में रुकेंगेसीएम

इन दिनोंजवाहर तापीय परियोजनामें निर्माण कार्यचल रहा है। 80 प्रतिशत काम पूराहो चुका है, शेष काम पूराकरने के लिएपांच हजार श्रमिकजुटे हैं। कामकाजकी प्रगति देखनेके लिए मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ CM Yogi Aditya Nath यहां आरहे हैं। वेअलीगढ़ से यहांपहुंचेंगे। उनका मिनटटू मिनट कार्यक्रमजारी हो चुकाहै। सीएम परियोजनाका निरीक्षण, जनप्रतिनिधियोंऔर प्रबुद्धजनों केसाथ बैठक तथाएक अन्य प्रोजेक्टको देखने भीजाएंगे। चार घंटेका उनका यहांकार्यक्रम है। भारतीयजनता पार्टी BJP केकार्यकर्ताओं ने भीमुख्यमंत्री के आगमनकी तैयारियों कोअंजाम देना शुरूकर दिया है।

हालांकि कार्यक्रम मेंआमजन को नहींबुलाया गया है, सिर्फ प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधिऔर मीडिया कर्मियोंको ही एंट्रीदी गई है।मुख्यमंत्री अपने पिछलेकार्यकाल में भीयहां निरीक्षण केलिए आए थेऔर रात्रि विश्रामभी उन्होंने एटामें ही कियाथा। उस समयजवाहर तापीय परियोजना Jawahar Thermal Project नहीं जा पाएथे। सीएम विकासकार्यों की समीक्षाभी करेंगे। अपरजिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमारने बताया किमुख्यमंत्री के प्रस्तावितआगमन को लेकरसभी तैयारियों कोअंतिम रूप दियाजा रहा है।
2 views0 comments

Comments


bottom of page