google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, पल-पल की लेते रहे जानकारी


लखनऊ, 15 सितंबर 2022 : उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी जिले मेंदो दलित बहनोंके पेड़ सेलटके शव मिलनेके मामले मेंएक बार फिरमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथकी संवेदनशीलता देखनेको मिली है।गोरखपुर के दौरेपर उनको देरशाम जब घटनाकी सूचना मिलीतो तत्काल पुलिसके आला अधिकारियोंको कड़ा एक्शनलेकर दोषियों परकड़ी कार्रवाई केनिर्देश दिए औरखुद पूरे मामलेकी मॉनिटरिंग करतेरहे।

पुलिस ने भीपूरी मुस्तैदी दिखातेहुए घटना के 24 घंटों के अंदरनामजद समेत सभीछह अभियुक्तों कोगिरफ्तार कर लिया।जब पूरा देशसो रहा था, तब उत्तर प्रदेशपुलिस लखीमपुर खीरीमें अपराधियों कीतलाश में लगातारदबिश दे रहीथी। आखिरकार सुबहसभी अपराधी सलाखोंके पीछे पहुंचगए।

मुख्य आरोपी केसाथ हुई पुलिसकी मुठभेड़

बुधवार शाम कोलखीमपुर जिले केथाना निघासन क्षेत्रमें ग्राम तमोलिनपुरवामें दो लड़कियोंके शव पेड़पर टंगे हुएपाए गए थे।एडीजी लॉ एंडऑर्डर प्रशांत कुमारने बताया किघटना में तत्काललड़कियों की मांकी तहरीर परअभियोग पंजीकृत करते हुएवैज्ञानिक अन्वेषण के जरिएछह अभियुक्तों जुनैद, सुहैल, छोटे, हफीजुररहमान, करीमुद्दीनएवं छोटू कोगिरफ्तार किया गयाहै। इसमें मुख्यअभियुक्त जुनैद पुलिस मुठभेड़में गिरफ्तार हुआहै।

जुनैद के पासमिला असलहा औरकारतूस

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को सुबह 8.34 पर थाना क्षेत्रनिघासन में स्थानीयनिघासन पुलिस व स्वाटटीम के साथमुठभेड़ में अभियुक्तजुनैद पुत्र इसराइलसे एक 315 बोरका तमंचा और 2 जिंदा कारतूस और एकखोखा बरामद कियागया। घटना मेंप्रयुक्त मोटरसाइकिल को भीबरामद कर लियागया। मुठभेड़ केदौरान मौके सेअन्य अभियुक्त सुहेलव हफीजुररहमान कोभी गिरफ्तार कियागया। इनसे पूछताछमें अन्य अभियुक्तोंछोटे पुत्र मझलेव करीमुद्दीन पुत्रकलामुद्दीन को भीगिरफ्तार किया गया।एफआईआर में नामजदअभियुक्त छोटू गौतमपुत्र चेतराम गौतमको भी स्थानीयपुलिस ने गिरफ्तारकर लिया।

पूरी रातदबिश देती रहीयूपी पुलिस

घटना संज्ञानमें आते हीपुलिस ने मृतकलड़कियों की मांकी लिखित तहरीरपर देर रातएक बजे थानानिघासन में धारा 302, 323, 452, 376 व 3/4 पाक्सो एक्ट केतहत मुकदमा दर्जकिया। मुकदमा दर्जकरने के बादपूरी रात पुलिसने सूचना केआधार पर अलग-अलग ठिकानोंपर दबिश दी।एक तरफ, जहांस्थानीय पुलिस पूरी रातदबिश पर दबिशदे रही थीतो दूसरी तरफ, प्रदेश के आलापुलिस अधिकारी भीपूरी रात जागकरमामले की मॉनिटरिंगकर रहे थे।

मौके परपहुंचे आला अधिकारी

एडीजी लॉ एंडऑर्डर प्रशांत कुमारके अनुसार, देरशाम यह मामलापुलिस के संज्ञानमें आया। उसकेबाद उत्तर प्रदेशपुलिस तत्काल प्रभावसे सक्रिय होगई। स्थानीय पुलिसके अलावा लखनऊसे आईजी रेंजलक्ष्मी सिंह कोफौरन घटनास्थल केलिए रवाना करदिया गया। एसपीलखीमपुर संजीव सिन्हा कीअगुआई में त्वरितगति से कार्रवाईकी गई। सभीफोरेंसिक एविडेंस देखे गए।शवों का पोस्टमार्टमविशेषज्ञ डॉक्टरों के पैनलद्वारा वीडियोग्राफी के तहतकिया गया है।शव परिजनों केसुपुर्द कर दिएगए हैं, जिनकाअंतिम संस्कार रीति-रिवाजों के जरिएकिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने लीपल-पल कीजानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथपूरे मामले कीनिगरानी करते रहे।गोरखपुर दौरे अपनेव्यस्त कार्यक्रम के बीचउन्होंने देर शामआला अधिकारियों सेमामले की जानकारीली। इसके बादबिना देरी किएपुलिस को मामलेमें एक्शन लेनेकी छूट दी।स्पष्ट निर्देश दिए गएकि प्रदेश कीबेटियों के साथहुई इस हृदयविदारक घटना कोअंजाम देने वालाकोई भी अपराधीबचना नहीं चाहिए।सभी को 24 घंटेके अंदर जेलकी सलाखों केपीछे पहुंचाया जाए।मुख्यमंत्री ने मृतकबेटियों के परिवारीजनके प्रति अपनीसंवेदना भी जाहिरकी। वो देररात तक मामलेमें अधिकारियों सेजानकारी लेते रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0