लखनऊ, 19 अक्टूबर 2022 : मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ नेकहा कि दीपावलीएवं छठ पर्वके अवसर परकोई भी मूर्तिसड़क पर नरखी जाए। मूर्तियांअपनी परंपरागत जगहपर ही रखीजाएं। सुरक्षा केपुख्ता इंतजाम किए जाएं।अराजकता करने वालोंपर सख्त कार्रवाईहो।
सफाई अभियानचलाकर कम कियाजाए बीमारियों काखतरा
दो दिवसीयदौरे पर गोरखपुरआए मुख्यमंत्री अधिकारियोंके साथ गोरखनाथमंदिर में बैठककर रहे थे।उन्होंने बाढ़ कीस्थिति के बारेमें पूछा तोसिंचाई विभाग के प्रमुखअभियंता परिकल्प एवं नियोजननरेश चंद्र उपाध्यायने बताया किनदियों में पानीकम हो रहाहै। सरयू खतरेके निशान सेनीचे आ गईहै। मुख्यमंत्री नेकहा कि जिनक्षेत्रों में बाढ़का पानी जमाहै, पानी उतरनेके बाद वहांविशेष सफाई अभियानचलाया जाए। सफाईअभियान चलाकर संक्रामक बीमारियोंका खतरा कमकिया जा सकताहै।
समय सेपूरा कराएं सभीविकास परियोजनाएं
मुख्यमंत्री ने विभिन्नविकास परियोजनाओं कीप्रगति के बारेमें जानकारी ली।जीडीए उपाध्यक्ष कीओर से भावीयोजनाओं को लेकरमुख्यमंत्री से चर्चाकी गई। नयागोरखपुर एवं अन्ययोजनाओं के बारेमें मुख्यमंत्री कोबताया गया। मुख्यमंत्रीने कहा किसभी विकास परियोजनाओंको समय सेपूरा किया जाए।बैठक के दौरानजिले में तैनातहुईं नई ज्वाइंटमजिस्ट्रेट 2020 बैच कीआइएएस अधिकारी नेहाबंधु एवं आइपीएसमानुष पारिक नेमुख्यमंत्री से मुलाकातकी।
इमानदारी से कामकरने की दीसलाह
मुख्यमंत्री ने दोनोंअधिकारियों को ईमानदारीसे काम करनेकी सलाह दी।इस दौरान एडीजीजोन अखिल कुमार, डीआइजी जे रविन्दरगौड, जिलाधिकारी कृष्णाकरुणेश, एसएसपी गौरव ग्रोवर, सीईओ गीडा पवनअग्रवाल, जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्रसिंह तंवर, एसपीसिटी कृष्णा विश्नोईआदि उपस्थित रहे।
Comments