लखनऊ, 1 जून 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथकी प्रशासनिक औरपुलिस अफसरों कोसुबह कार्यालय मेंजन सुनवाई करनेके सख्त निर्देशोंका असर नजरआ रहा है। लखनऊ कीबात करें तोकलेक्ट्रेट से लेकरतहसीलों और दूसरेकार्यालयों में अफसरोंने समय परपहुंचकर लोगों की शिकायतोंका निस्तारण किया।सरकारीअधिकारियों के समयपर नहीं पहुंचनेऔर कार्यालय सेगायब रहने कीतमाम शिकायतों कोलेकर मुख्यमंत्री पहलेभी नाराजगी जताचुके हैं।
बीते दिनोंसदन में भीविपक्ष के अलावासत्ता पक्ष केभी कुछ विधायकोंने अफसरों केकार्यालय में नहींबैठने की बातउठाई । मुख्यमंत्रीने भी इसकासंज्ञान लेते हुएकल अधिकारियों कोसुबह 10:00 बजे सेलेकर 11:00 बजे तकलोगों की शिकायतोंको सुनने केलिए एक बारफिर कहा कलेक्ट्रेटमें जिलाधिकारी अभिषेकप्रकाश 10:00 बजे सेपहले ही पहुंचगए और वहांमौजूद लोगों कीशिकायतों को सुनाकलेक्ट्रेट में जिलाअधिकारी के अलावाअपर जिलाधिकारी नेभी अपने कक्षोंमें जनसुनवाई की।
डीएम अभिषेकप्रकाश के मुताबिक, लखनऊ में पहलेसे ही सभीतहसीलों और दूसरेराजस्व कार्यालयों में समयपर सुनवाई कीजा रही हैवह लगातार औचकनिरीक्षण कर अफसरोंकी उपलब्धता औरलोगों की शिकायतोंके निस्तारण मेंहो रहे देरीपर भी जवाबतलब कर चुकेहैं। डीएम केमुताबिक सभी अधिकारियोंको स्पष्ट निर्देशहै कि अगरकिसी वजह सेवह उपस्थित नहींहो पा रहेहो तो किसीसक्षम अधिकारी कीउपस्थिति सुनिश्चित करा करअवगत कराएं।
जनसुनवाई के अलावाआईजीआरएस के लंबितमामलों को लेकरभी सभी अफसरोंको अल्टीमेटम दियागया है निर्धारितसमय अवधि मेंआईजीआरएस के मामलोंके निस्तारण नहींहोने पर अबशुरू को कामबताओ नोटिस जारीकी जाएगी
댓글