google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

सीएम योगी ने Health ATM का किया उद्घाटन, स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलेगी यह सुविधा


लखनऊ, 14 सितंबर 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहा किदो-तीन माहके अंदर प्रदेशके सभी 4600 स्वास्थ्यकेंद्रों पर हेल्थएटीएम लगा दिएजाएंगे। इससे सुदूरग्रामीण क्षेत्रों में बैठेरोगियों को जहांजांच की अच्छीसुविधा मिलेगी वहीं अच्छेडॉक्टर का परामर्शभी वीडियो कांफ्रेंसिंगके जरिए मिलजाएगा। इससे ग्रामीणक्षेत्र में डॉक्टरोंकी कमी दूरहोगी।

डीएम वसीएमओ कर लेंतैयारी

गोरखपुर में प्राथमिकस्वास्थ्य केंद्र चरगांवा मेंबुधवार को एटीएमहेल्थ का उद्घाटनकरते हुए मुख्यमंत्रीने कहा किडीएम व सीएमओतैयारी कर लें।हेल्थ एटीएम प्रदानकरने वाली कंपनीसे संपर्क करयहां के कर्मचारियोंको ट्रेनिंग दें, प्रतिदिन बैठने वाले डॉक्टरोंकी सूची तैयारकर लें। क्योंकिगोरखपुर के सभीस्वास्थ्य केंद्रों पर 2 से 3 महीने के अंदरहेल्थ एटीएम लगादिए जाएंगे।

पांच मिनटमें हो सकेंगे 59 जांच

उन्होंने कहा कि 2 से 5 मिनट केअंदर 59 जांच होसकेंगे। साथ हीशहर में बैठेविशेषज्ञ चिकित्सक से रोगीपरामर्श भी लेलेगा और उससेबात करने केबाद डॉक्टर अपनाप्रिसक्रिप्शन भी लिखदेंगे जिसका प्रिंटहेल्थ एटीएम सेबाहर आ जाएगा।इसके आधार परएक स्वस्थ समाजकी संकल्पना साकारहो सकेगी। उन्होंनेकहा कि सरकारस्वास्थ्य के प्रतिसंवेदनशील है। 40 वर्षों सेउत्तर प्रदेश में 50000 बच्चों की इंसेफलाइटिससे मौत होगई थी। 2017 केबाद इस परनियंत्रण शुरू कियागया। आज काफीहद तक नियंत्रणपाया जा चुकाहै। इस सालइस बीमारी केकेवल 40 मरीज मिलेहैं जिसमें जापानीइंसेफेलाइटिस के मात्रसात हैं औरसबसे सुखद पहलूयह है। मौतकिसी की नहींहुई है। सांसदरवि किशन वविधायक महेंद्र पाल नेमुख्यमंत्री का स्वागतकिया। संचालन श्वेतापांडेय ने किया।

हो सकेंगीये जांचें

एटीएम के जरिएशरीर की स्क्रीनिंगहोगी। इसमें रक्तचाप, मधुमेह, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में आक्सीजनकी मात्रा, बाडीमास इंडेक्स, मेटाबालिकएज, बाडीफैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट आदिकी जांच होसकेगी। साथ हीग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल कीजांच भी होगी।इसके जरिए डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टाइफायड, एचआइवी, ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी आदिजांचें भी होसकेंगी।

3 views0 comments

Комментарии


bottom of page