लखनऊ, 3 जुलाई 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चल रही भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव के साथ अन्य योजनाओं पर मुहर लगाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय हैदराबाद प्रवास के दूसरे दिन रविवार को भाग्यलक्ष्मी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। दर्शन के बाद मंदिर से बाहर आने पर उन्होंने कहा कि मां सभी के जीवन में सुख, शांति व समृद्धि का वास करें।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार से एआइएमआइएम के मुखिाया असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में हैं। उनका शनिवार को हैदराबाद के एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में आजमगढ़ तथा रामपुर लोकसभा के उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत में सीएम योगी आदित्यनाथ की भूमिका को सराहा गया। भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले रामपुर तथा आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में बड़ी सेंध लगाई है।
Komentarze