लखनऊ, 17 अक्टूर 2023 : पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत भाजपा के लिए जनसमर्थन जुटाने की खातिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले तेलंगाना का दौरा करेंगे।
भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए योगी अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में तेलंगाना जाएंगे। खास बात यह है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने से पहले योगी वहां पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने जाएंगे।
जनसभाओं के कार्यक्रम में हो रहा बदलाव
तेलंगाना में योगी की पहले 26 और 31 अक्टूबर को चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं प्रस्तावित थीं। सूत्रों के अनुसार 26 अक्टूबर को वारंगल पूर्व और वर्धनपेट विधानसभा क्षेत्रों में पहले से प्रस्तावित जनसभाओं के कार्यक्रम में बदलाव हो रहा है।
31 अक्टूबर को योगी लाल बहादुर नगर और मुधोल विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन तीन नवंबर से शुरू होगा और मतदान 30 नवंबर को होगा।
Comments