google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

ऐतिहासिक जीत पर सीएम योगी ने दी बधाई, विराट कोहली के लिए कही ये बात


लखनऊ, 16 नवंबर 2023 : भारतीय टीम ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत की इस जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। वहीं, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के 50 वें शतक पर सीएम योगी ने उन्हें भी बधाई दी।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 397/4 का स्कोर बनाया है। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हुई। भारत ने न्‍यूजीलैंड को मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार पटखनी दी।

सीएम योगी ने विराट कोहली को 50 वें शतक पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘विराट कीर्तिमान! विश्व विख्यात क्रिकेटर विराट कोहली को ODI क्रिकेट में सर्वाधिक 50 शतक का रिकॉर्ड बनाने की हार्दिक बधाई! भारत को गौरवभूषित करता यह रिकॉर्ड उनके परिश्रम, अनुशासन और जुनून का प्रतिफल है। अनेक रिकॉर्ड और बहुत सी यादगार पारियां अभी शेष हैं। जय हिंद’।

वहीं, भारतीय टीम की जीत पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘ऐतिहासिक विजय… न्यूजीलैंड पर भारत की 'विराट' विजय की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई! इस शानदार जीत से त्योहारों की बेला को और अधिक उल्लासपूर्ण बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी का हृदयतल से अभिनंदन! फाइनल के लिए शुभकामनाएं! जय हिंद’।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0