
प्रयागराज, 6 मार्च 2023 : उमेश पाल हत्याकांड का प्रमुख साजिशकर्ता सदाकत खान जिस मुस्लिम छात्रावास में रहता था उसको पुलिस ने सोमवार को सील कर दिया। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच एक-एक कमरे को सील किया गया। कई कमरों में छात्र रह रहे थे, उनको निकालकर कमरे में ताला लगा दिया गया। दोपहर 3:00 से छात्रावास को सील करने की प्रक्रिया शुरू हुई। करीब 4:00 बजे तक 110 कमरों में से 70 कमरे सील किए जा चुके थे।
सीलिंग की प्रक्रिया शाम तक जारी रहेगी। सदाकत खान इसी छात्रावास के कमरा नंबर 36 में रहता था। इसी कमरे में उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश रची गई थी।
पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई के डर से छात्रावास के ज्यादातर छात्र कमरा छोड़ कर चले गए थे। 15-20 कमरों में जो छात्र रह रहे थे उनको भी सोमवार को छात्रावास से निकाल दिया गया।
Comments