google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज की FIR, विश्व ब्राह्मण संघ हुआ नाराज


दिल्ली, 9 जून 2022 : पैगंबर मोहम्मद के खिलाफकथित टिप्पणी करनेके मामले मेंदिल्ली पुलिस ने शिकायतके आधार परभाजपा से निलंबितनेता नूपुर शर्माके खिलाफ मामलादर्ज कर लियाहै। इस एफआइआरमें दिल्ली भाजपाके पूर्व नेतानवीन कुमार जिंदलका भी नामशामिल है। वहीं, करीब 10 दिन पहलेटीवी डिबेट मेंटिप्पणी के चलतेभाजपा से निलंबितहुई नूपुर शर्माके समर्थन मेंविश्व ब्राह्मण संघउतर आया है।

बुधवार को देशकी राजधानी दिल्लीसे सटे राजनगरडिस्ट्रिक्ट सेटर मेंपंचायत कर ब्राह्मणसंघ ने भारतीयजनता पार्टी द्वाराकिए गए नूपुरशर्मा के निलंबनपर भारी विरोधजताया है। इस बाबतविश्व ब्राह्मण संघके प्रवक्ता बीकेशर्मा हनुमान नेकहा कि अन्यलोगों की तरहनूपुर शर्मा कोभी अपने विचाररखने का अधिकारहै। टीवी डिबेटमें की गईटिप्पणी पर नूपुरशर्मा को भाजपाने निलंबित करदिया है, जबकिनूपुर ने अपनाबयान वापस लेतेहुए माफी भीमांग ली है।

बीके शर्माका यह भीकहना है किसमुदाय विशेष की ओरसे उन्हें लगातारधमकी मिल रहीहै। इन धमकियोंके कारण दिल्लीपुलिस ने उन्हेंसुरक्षा प्रदान भी कीहै, लेकिन क्याउन पर भीकार्रवाई होगी। उन्होंनेकहा कि नूपुरशर्मा को न्यायनहीं मिला तोविश्व ब्राह्मण संघसड़कों पर उतरकर न्याय कीमांग करेगा। इसकेसाथ ही नूपुरशर्मा को जेडप्लस की सुरक्षाभी प्रदान कीजानी चाहिए। इसमौके पर पंडितआरपी शर्मा, पंडितदेवाशीष ओझा, सचिनभारती, अनिल कुमारआदि मौजूद रहे।

गौरतलब है किदिल्ली पुलिस ने इंटरनेटमीडिया पर विवादितबयानों और संदेशोंके जरिये नफरतफैलाने के मामलेकुछ लोगों केखिलाफ एफआईआर दर्जकी है। इनमें भाजपा कीपूर्व प्रवक्ता नूपुरशर्मा और दिल्लीभाजपा के पूर्वनेता नवीन कुमारजिंदल का भीनाम शामिल है।

बताया जा रहाहै कि दिल्लीपुलिस ने बुधवारको कहा किउसने कुछ लोगोंके खिलाफ मामलादर्ज किया है, जो कथित तौरपर नफरत भरेसंदेश यानी हेटमैसेज फैला रहेहैं, विभिन्न समूहोंको उकसा रहेहैं और ऐसीस्थिति पैदा कररहे हैं जोसार्वजनिक शांति-व्यवस्था बनाएरखने के लिएहानिकारक है

इन परहुई एफआइआर

नूपुर शर्मा

नवीन कुमारजिंदल

शादाब चौहान

सबा नकवी

मौलाना मुफ्ती नदीम

अब्दुर रहमान

गुलजार अंसारी

अनिल कुमारमीणा

पूजा शकुन

2 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0