उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद कौशांबी में विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण किया।
इस मौके पर केशव प्रसाद मौर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कड़ा में आई सी आई सी बैंक द्वारा प्रायोजित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। साथ उपमुख्यमंत्री ने कड़ा धाम गंगा तट पर आईआईटी कानपुर द्वारा देश में निर्मित पहले फ्लोटिंग सोलर प्लांट का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ -सबका विकास- सबका विश्वास और सब का प्रयास की नीति पर काम कर रही है। किसी भी कार्य में किसी के साथ किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है
समाज के समग्र विकास के लिए अनेकानेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ भी आम जनमानस को सुविधाजनक तरीके से दिया जा रहा है ।
टीम स्टेट टुडे
Comentários