जिला पूर्ति अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
- chandrapratapsingh
- Dec 9, 2022
- 1 min read

पीलीभीत, 08 दिसम्बर 2022 : जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा 7 दिसंबर 2022 को नगर क्षेत्र बरखेडा में मो. असलम, उचित दर विक्रेता एवं विकासखण्ड बरखेडा मे अशर्फीलाल उचित दर विक्रेता ग्राम रम्पुरा नत्थू, कुन्दन लाल उचित दर विक्रेता ग्राम पिपरिया मण्डन व हरिपाल उचित दर विक्रेता ग्राम भोपतपुर की उचित दर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नगर बरखेडा, ग्राम रम्पुरा नत्थू एवं पिपरिया मण्डन की उचित दर की दुकान खुली पायी गयी। उचित दर विक्रेताओं द्वारा राशनकार्डधारकों को राशन का वितरण किया जा रहा था। राशनकार्डधारकों से पूछताछ किये जाने पर उनके द्वारा विक्रेता द्वारा किये जा रहे वितरण के सम्बन्ध में संतोष व्यक्त किया गया। ग्राम भोपतपुर की उचित दर दुकान निरीक्षण के समय बन्द पायी गयी, जिसके लिए विक्रेता हरिपाल को पृथक से नोटिस जारी किया जा रहा है।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
コメント