लखनऊ, 28 जुलाई 2022 : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) किन्नरों को कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने की कोशिश में जुटी है। इसके लिए सरकार ने किन्नर कल्याण बोर्ड (Kinnar Kalyan Board) की स्थापना कर चुकी है। बोर्ड के कार्यों में तेजी लाने के लिए गुरुवार को जिला समाज कल्याण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों को बताया गया कि किन्नरों को किस तरह सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिया जा सकता है।
वर्चुअल माध्यम से दिए गए प्रशिक्षण में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि भारत सरकार के ट्रांसजेंडर पोर्टल पर इनके पंजीकरण में तेजी लाई जाए। इसके लिए जिलों में कैंप लगाकर पोर्टल पर अधिक से अधिक पंजीकरण कराए जाएं।
मंत्री असीम अरुण ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय जहां रहते हैं उनके समूहों को चिह्नित किया जाए और वहां रहने वाले बीपीएल श्रेणी के किन्नरों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इनके निवास स्थानों के आस-पास आधारभूत सुविधाएं जैसे-नाली, सड़क, खड़ंजा, बिजली, पानी इत्यादि का बेहतर प्रबंध किया जाए।
Comments