जितना उत्पात शराब पीने वाले पीकर नहीं मचाते उससे कहीं ज्यादा कुख्यात कई बार शराब के कारोबारी देखे गए हैं। ऐसे कुख्यात शराब माफियाओं पर बहराइच का आबकारी विभाग बेहद सख्त हो गया है।
जिले में अपराधी प्रवृति के आधा दर्जन कुख्यात शराब माफियाओं को आबकारी विभाग ने चिन्हित किया है। बार्डर के जिले के ऐसे आधा दर्जन कुख्यात शराब माफियाओं पर संगीन धाराओं में FIR दर्ज कराई गई है। अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों आबकारी विभाग ने छापेमारी का अभियान भी चलाया। जिसमें जिले में डेढ़ दर्जन शराब कारोबारियों की चरित्र सत्यापन रिपोर्ट जांच के दौरान निगेटिव मिली।
जिले के आबकारी विभाग द्वारा पुलिस टीम से सभी शराब कारोबारियों के चरित्र का सत्यापन कराया गया है।
कार्रवाई में एक कारोबारी का लाइसेंस निरस्त भी किया गया है। पुलिस वेरिफिकेशन में निगेटिव रिपोर्ट आने वाले सभी शराब व्यवसायियों को आबकारी विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही जिलाधिकारी को अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भी भेज दी गई है।
टीम स्टेट टुडे
コメント