महोबा, 23 अप्रैल 2023 : अजनर थाना क्षेत्र के कैंथोरा गांव निवासी 45 वर्षीय किसान जियालाल अहिरवार ने घर के पास स्थित कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। किसान की पुत्री की शादी चार जून को होनी है।
घटना शनिवार रात करीब नौ बजे की है। रात के समय जैसे ही किसान कुएं में कूदा तो आवाज सुन कर पड़ोस के लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े। रस्सा डाल कर कुछ ग्रामीण नीचे उतरे और जियालाल को ऊपर खींच कर लाए। रात में ही निजी साधन से महोबा जिला अस्पताल लाया गया। यहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना की सूचना रविवार को स्वजन ने अजनर पुलिस को दी। किसान के बड़े पुत्र 25 वर्षीय सुनील ने बहन की शादी तय हो चुकी है और चार जून को बरात आनी थी। पैसों के अभाव में पिता ने जान दे दी।
Comments