बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म ‘दासवी’ का टीजर जारी किया। इस टीजर में अभिषेक बच्चन जो फिल्म में गंगा राम चौधरी का किरदार निभा रहे दिखाया गया है, जो एक कैदी है, और जेल से अपनी कक्षा 10 की परीक्षा दे रहे है।
वही इस फिल्म के टीचर में अभिनेता को बाकी कैदियों से (हरियाणवी लहजे में) यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, अपराधियों ज्यादा शोर न करियो। मैं दसवीं की तैयारी कर रहा हूं। फिर से दसवीं करना ये मेरी शिक्षा का अधिकार है।’ बता दे कि इस फिल्म को लेकर फैंस अभी से ही उत्साहित है।
वहीं तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ज्योति देसवाल के रूप में यामी गौतम, बिमला देवी के रूप में निम्रत कौल और अरुण कुशवाह भी हैं। यह फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। और इस फिल्म को विशेष रूप से नेटफ्लिक्स और जियोसिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा।
コメント