लखनऊ, 29 जनवरी 2023: समाजवादी पार्टी ने अपने कई बड़े नेताओं को अहम पदों से नवाजा है। वहीं अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया है। बता दें कि मैनपुरी चुनाव में डिंपल यादव की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शिवपाल यादव के लिए अखिलेश ने कहा था कि जल्द ही उन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।
डिंपल की जीत के बाद गदगद अखिलेश, बोले- चाचा शिवपाल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
शिवपाल यादव को सपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाने के बाद अखिलेश ने अपना वादा पूरा कर दिया है। इसके साथ ही चाचा और भतीजे में लंबे समय से चली आ रही दूरियां भी समाप्त हो गईं। वहीं आजम खान को भी सपा ने राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी है। वहीं रामगोपाल यादव को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव बनाया गया है।
सपा ने की लिस्ट जारी
समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्वविटर हैंडल से लिस्ट भी जारी कर दी है। लिस्ट में कई नेताओं के नाम हैं। जिन्हें समाजवादी पार्टी ने बड़े और अहम पदों से नवाजा है।
Comments