google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी, CM योगी दर्जन से अधिक देश के राजदूतों से करेंगे भेंट


लखनऊ, 17 अक्टूबर 2022 : उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्ससमिट के बादसीएम योगी आदित्यनाथने अब ग्लोबलइन्वेस्टर्स समिट कीतैयारी को गतिदे दी है।प्रदेश के दसलाख करोड़ रुपयेनिवेश के लक्ष्यके साथ हीयुवाओं के लिएरोजगार के बड़ेअवसर पैदा करनेके इस प्रयासको लेकर सीएमयोगी आदित्यनाथ बेहदगंभीर हैं।

उत्तर प्रदेश मेंनिवेश के नएरास्तों को खोलनेके लिए मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ अबलगातार बड़ी बैठककर रहे हैं।इसी क्रम मेंसोमवार को उनकीएक दर्जन सेअधिक देशों सेपधारे राजदूतों सेभेंट होगी। विदेशीमेहमानों से मुलाकातके क्रम मेंयोगी आदित्यनाथ उनकोग्लोबल इंवेस्टर्स समिट मेंआने का निमंत्रणभी देंगे। विभिन्नदेश के राजदूतरविवार से उत्तरप्रदेश में हैंऔर आज लखनऊवापसी करने केबाद सीएम योगीआदित्यनाथ से मुलाकातकरेंगे।

सीएम योगीआदित्यनाथ करीब डेढ़दर्जन देश केराजदूतों के साथमुलाकात करेंगे। 15 देशों मेंतैनात भारतीय राजदूतरविवार को हीलखनऊ पहुंचे थे।

  • अखिलेश मिश्रा आयरलैंडमें भारतीय राजदूत

  • दिनकर अस्थाना लाओसमें भारतीय राजदूत

  • इंद्रमणि पांडेय संयुक्तराष्ट्र जेनेवा में स्थानीयप्रतिनिधि

  • नगमा मोहम्मदमलिक पोलैंड मेंभारतीय राजदूत

  • अनवर हलीमजार्डन में भारतीयराजदूत

  • डॉ. पंकजशर्मा मैक्सिको मेंभारतीय राजदूत

  • नवीन श्रीवास्तवनेपाल में भारतीयराजदूत

  • सुधाकर दलेला भूटानमें भारतीय राजदूत

  • मनीष चौहानपुर्तगाल में भारतीयराजदूत

उत्तर प्रदेश दौरेपर आईं न्यूजीलैंडमें भारतीय उच्चायुकतके साथ कजाकिस्तानमें भारतीय राजदूतशुभदर्शिनी त्रिपाठी, दक्षिण कोरियामें भारतीय राजदूतअमित कुमार, क्रोएशियामें भारतीय राजदूतराजकुमार श्रीवास्तव, बहरीन मेंभारतीय राजदूत पीयूष श्रीवास्तवतथा बोत्सवाना मेंभारतीय भारतीय राजदूत डा.राजेश रंजन सेभी मुख्यमंत्री भेंटकरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने आज अपनेसरकारी आवास परइन सभी केसम्मान में रात्रिभोजरखा है।

लखनऊ मेंग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

उत्तर प्रदेश मेंग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट राजधानीलखनऊ में दससे 13 फरवरी 2023 तकहोगा। सरकार काप्रयास इस समिटको नए भारतके नए उत्तरप्रदेश की आकांक्षाओंको उड़ान देनेवाला बनाने काहै। उत्तर प्रदेशसरकार ने प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी केरिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्मके मंत्र कोआत्मसात किया है।यह मंत्र उत्तरप्रदेश औद्योगिक निवेश केड्रीम डेस्टिनेशन केरूप में उभरकरआया है।

भारत केविश्व की छठेसे दूसरे नंबरकी अर्थव्यवस्था बननेके प्रयास मेंउत्तर प्रदेश काभी बड़ा योगदानहोगा। लखनऊ मेंउत्तर प्रदेश ग्लोबलइन्वेस्टर्स समिट कालक्ष्य दस लाखकरोड़ रुपये कानिवेश लाना है।इसमें कंट्री पार्टनरके रूप मेंअपनी सहभागिता केलिए सिंगापुर, फ्रांस, यूके व मारीशसने स्वत: प्रस्तावभेजा है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page