google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

गोरखपुर में बोले सीएम योगी, नवरात्र पर गांव-गांव चलाएं स्वच्छता अभियान


गोरखपुर, 26 सितंबर 2022 : मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ नेकहा कि नवरात्रपर सभी मांभगवती की पूजा-अर्चना करते हैं।मां भगवती कीकृपा तभी मिलेगीजब स्वच्छता होगी।सभी ग्रामीण औरछात्र-छात्राएं यहसंकल्प लें किनवरात्र पर गांव-गांव मेंस्वच्छता अभियान चलाएंगे। स्वच्छताहोगी तो बीमारीनहीं होगी। बीमारीनहीं होगी तोउसपर होने वालाखर्च विकास परऔर स्वयं कोस्वावलंबी बनाने पर होसकेगा।

शांतिपूर्ण तरीके सेपर्व मनाने कीअपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथसोमवार को जंगलकौड़िया के छपियामें आयोजित कार्यक्रममें जिले को 16 करोड़ रुपये की परियोजनाओंकी सौगात देनेके बाद लोगोंको संबोधित कररहे थे। उन्होंनेशारदीय नवरात्र की शुभकामनाएंदेते हुए कहाकि सभी परमां दुर्गा कीकृपा बनी रहे।मुख्यमंत्री ने लोगोंसे शांति पूर्णतरीके से पर्वमनाने की अपीलकी। उन्होंने कहाकि इस शुभअवसर पर जिलेका पहला ग्रामीणस्टेडियम लोगों को समर्पितकरते हुए गर्वहो रहा है।पिछले साल महंतअवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय कालोकार्पण किया गयाथा। इसका कितनामहत्व है, यहांपढ़ने वाले बच्चोंकी संख्या सेपता लगता है।एक साल केभीतर ही यहां 1400 छात्र-छात्राएं अध्ययन कररहे हैं।

हर गांवमें होगा खेलमैदान

मुख्यमंत्री ने कहाकि अंतरराष्ट्रीय मंचपर देश कीऔर राष्ट्रीय मंचपर खिलाड़ी प्रदेशकी क्षमता काप्रदर्शन करता है।इसलिए शुरू सेही उन्हें तैयारकरन के लिएसुविधाएं मिलनी चाहिए। सरकारने हर गांवमें खेल मैदानबनाने का निर्णयलिया है। उन्होंनेकहा कि विधानसभास्तर पर विधायकखेलकूद प्रतियोगिता होने जारही है। उसकाफाइनल यहां होतो अच्छा रहेगा।इससे खेलकूद कीगतिविधियों को आगेबढ़ाने में मददमिलेगी। नाग पंचमीपर होने वालीकुश्ती का आयोजनभी महाविद्यालय कोकराना चाहिए।

डिजिटल प्लेटफार्म परआगे बढ़ रहेयुवा

मुख्यमंत्री ने कहाकि भारत दुनियाके मंच परनई पहचान केसाथ आगे बढ़रहा है। नएभारत में नएउत्तर प्रदेश केलिए हमें युवाओंको पूरे तरीकेसे डिजिटल प्लेटफार्मपर आगे बढ़ानाहोगा। स्मार्ट फोनव टैबलेट केमाध्यम से सरकारऐसा कर रहीहै। उन्होंने कहाकि प्रतियोगी परीक्षाओंकी तैयारी केलिए बाहर नहीजाना पड़ रहाहै। इसके लिएअभ्युदय कोचिंग स्थानीय स्तरपर शुरू कीगई है। उन्होंनेमहाविद्यालय के प्राचार्यसे अपील कीकि पढ़ाई केसाथ ही विद्यार्थियोंको तैयारी केलिए भी तैयारकिया जाए जिससेपढ़ाई पूरी होनेके साथ हीउन्हें कहीं नौकरीमिल जाए। इसकेलिए एक करियरकाउंसिलिंग सेल भीगठित करना चाहिए।उन्होंने कहा किराष्ट्रीय शिक्षा नीति केअनुसार ही हमेंचलना होगा।

प्रदेश में निवेशकरना चाह रहादेश-दुनिया काहर निवेशक

मुख्यमंत्री ने कहाकि प्रदेश मेंआधारभूत संरचना मजबूत होनेव सुरक्षा बढ़नेसे देश वदुनिया का हरनिवेशक यहां निवेशकरना चाहता है।इससे रोजगार केअवसर बढ़ रहेहैं।

रामगढ़ताल की तर्जपर विकसित करेंअमृत सरोवर

मुख्यमंत्री ने कहाकि गोरखपुर मेंरामगढ़ताल विकास के नएमाडल के रूपमें विकसित होरहा है। प्रधानममंत्रीनरेन्द्र मोदी नेगांवों में अमृतसरोवर की नईपरिकल्पना दी है।पंचायतों के माध्यमसे इसे रामगढ़तालकी तर्ज परविकिसत करना चाहिए।ऐसा हुआ तोयहां भी फिल्मोंकी शूटिंग होगी।उन्होंने कहा किगांवों में कलाके क्षेत्र मेंबहुत सी प्रतिभाएंहैं। कला काहमेशा सम्मान होनाचाहिए।

खेलकूद के क्षेत्रमें हुए कईकाम : गिरीश चंद्रयादव

प्रदेश के खेलएवं युवा कल्याणमंत्री गिरीश चंद्र यादवने कहा किमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथके नेतृत्व मेंखेलकूद के साथही हर क्षेत्रमें काम हुआहै। युवा कल्याणविभाग द्वारा 1981 सेलेकर 2017 तक जहां 80 स्टेडियम बनाए गएथे वहीं इधरके वर्षों में 41 स्टेडियम बन चुकेहैं जबकि दोसाल कोरोना कालभी रहा। उन्होंनेकहा कि खिलाडियोंके लिए नौकरीके अवसर खोलेगए। कार्यक्रम कोसदर सांसद रविकिशनने भी संबोधितकिया। कैंपियरगंज केविधायक फतेहबहादुर सिंह नेस्वागत किया।

700 दिव्यांगजनों में वितरितकिया उपकरण

मुख्यमंत्री ने 700 दिव्यांगजनोंको ट्राई साइकिलएवं अन्य उपकरणवितरित किया। समाज कल्याणविभाग की ओरसे लगाए गएविभिन्न स्टालों का निरीक्षणकिया। गर्भवती महिलाओंकी गोदभराई कराईऔर बच्चों काअन्नप्राशन कराया। पवेलियन मेंबैठे छात्र-छात्राओंके बीच जाकरउनसे बात कीऔर फोटो खिंचवाई।

0 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0