प्रयागराज, 19 मार्च 2023 : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को प्रयागराज में कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश के सभी 763 नगर निकायों में अपने प्रत्याशी उतारेगी। इसमें 633 निकायों में प्रभारी घोषित कर दिए गए हैं।
हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ के वादे पर चुनाव लड़ेगी। कहा कि आप जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है। नगरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने यह भी कहा कि गौतम अदानी के मामले में निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। कहा कि इसके लिए आप सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी।
आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार जांच एजेंसियों का प्रयोग सिर्फ विपक्षियों के लिए कर रही है। कभी मनीष सिसोदिया तो कभी किसी और को निशाने पर लेती है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होनी चाहिए। यह भी कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों पर मुकदमा दर्ज कराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
Comments