भोपाल, 16 सितंबर 2023 : INDIA alliance Rally I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर हर रोज कुछ न कुछ नई खबर सामने आ रही है। अब भोपाल में होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की रैली को लेकर नया अपडेट आया है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने आज बताया कि गठबंधन की रैली अब रद्द हो गई है। हालांकि, रैली के रद्द होने का कारण अभी सामने नहीं आया है।
भोपाल की रैली रद्द
भोपाल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि I.N.D.I.A की रैली अब भोपाल में नहीं होने वाली है। उन्होंने कहा कि रैली कैंसिल हो गई है। बता दें इससे पहले मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ही बैठक के बाद रैली तय करेंगे। अभी रैली पर कुछ तय नहीं हुआ है।
बता दें कि विपक्षी गठबंधन के कॉर्डिनेशन बैठक में भोपाल में रैली करना तय किया गया था। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी थी। रैली अक्टूबर में होने की बात कही जा रही थी।
Comentários