लखनऊ में रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी
- chandrapratapsingh
- Jun 26, 2023
- 1 min read

लखनऊ, 26 जून 2023 : आयकर विभाग ने रविवार को राजधानी के गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में रियल एस्टेट कारोबारियों के करीबी के ठिकानों पर छापे मारे। तलाशी के दौरान विभाग को रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ीं सेल डीड, कई अन्य दस्तावेज, पेन ड्राइव आदि मिले हैं। इन दस्तावेजों के माध्यम से 65 करोड़ रुपये का लेनदेन भी सामने आया है।
बीते दिनों आयकर विभाग ने मुंबई, लखनऊ समेत कई जिलों में रियल एस्टेट कंपनियों अमरावती, पिनटेल व एक्सेला के ठिकानों पर छापे मारे थे। छापे की कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग को कई शेल कंपनियों के माध्यम से संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिली थी।
हरेश मिश्रा के ठिकानों पर हुई छापेमारी
इसी कड़ी में विभाग ने रविवार को राजधानी में रियल एस्टेट कारोबारियों के करीबी हरेश मिश्रा के ठिकानों पर छानबीन की। हरेश मिश्रा गोमतीनगर विस्तार के बेतवा अपार्टमेंट में रहते हैं। वहीं पास में उनका कार्यालय भी है। आयकर विभाग की टीम को हरेश तो नहीं मिले लेकिन उसने उनके स्टाफ से पूछताछ की। स्टाफ ने बताया कि हरेश गोवा गए हुए हैं।
आयकर विभाग की पड़ताल में रियल एस्टेट कंपनियों के संदिग्ध लेनदेन में हरेश मिश्रा की भूमिका भी सामने आई है। विभाग को उनके ठिकानों से अचल संपत्तियों की कई सेल डीड और ऐसे कागजात मिले हैं जिससे हरेश के माध्यम से 65 करोड़ रुपये का लेनदेन भी उजागर हुआ है। विभाग ने हरेश को इस प्रकरण में उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया है।
Comments