
नई दिल्ली, 15 फरवरी 2023 : टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया द्वारा 470 विमानों के आर्डर की पूरे विश्व में चर्चा हो रही है लेकिन रिकॉर्ड संख्या में विमान खरीदने वाली एयर इंडिया भारत की अकेली कंपनी नहीं है। देश की विभिन्न घरेलू एयरलाइन कंपनियां कुल मिलाकर 1,100 से अधिक विमान खरीदने की तैयारी में हैं। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने करीब 500 विमानों का ऑर्डर दिया है और अकासा एयर ने 72 बोइंग नैरो-बॉडी एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है।
इनमें से 16 विमान सुपुर्द किए जा चुके हैं जबकि 56 विमान अभी सौंपे जाने हैं। पहले गो एयर के नाम से जाने जानी वाली गो फर्स्ट ने 72 विमानों का आर्डर दिया है जबकि विस्तारा बोइंग के 17 विमान खरीदने वाली है। इस तरह एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, गो फर्स्ट और विस्तारा के पास कुल मिलाकर 1,115 नए विमान खरीदेंगी।
2041 तक सात फीसदी की दर से बढ़ेंगे हवाई यात्री
बता दें भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक है। विमान निर्माता कंपनी बोइंग का अनुमान है कि देश में अगले दो दशकों में लगभग 2,210 नए विमानों की जरूरत होगी और साथ ही 2041 तक घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में लगभग 7 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि होगी। एविएशन परामर्शदाता कापा का कहना है कि भारतीय एयरलाइन्स अगले एक-दो वर्षों में 1,500 से 1,700 विमानों के ऑर्डर दे सकती हैं।
इंडिगो ने दिया 500 विमानों का ऑर्डर
अगर-अगर अलग कंपनियों द्वारा नए विमान खरीदने की योजनाओं की बात करें तो एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि 470 विमानों के सुस्पष्ट आर्डर के साथ एयरलाइन ने कई विकल्प और खरीद अधिकार भी हासिल किए हैं। विकल्प और खरीद अधिकार का अर्थ है कि कंपनी वर्तमान में तय की शर्तों और मूल्यों के आधार पर भविष्य में विमान खरीद सकती है। एयर इंडिया ने इससे पहले 2005 में 111 विमानों का ऑर्डर दिया था। तब कंपनी सरकारी स्वामित्व में थी।
इंडिगो के विमानों की संख्या 300 हुई
इंडिगो ने जानकारी दी कि 2022 की दिसंबर तिमाही में एयरलाइन ने 22 नए विमान खरीदे जिसके इसके कुल विमानों की संख्या 300 हो गई है। कंपनी ने 500 विमानों का आर्डर दे रखा है और कंपनी चरणबद्ध तरीके से नए विमान अपने बेड़े में जोड़ती रहेगी। पिछले वर्ष अगस्त में सेवाएं शुरू करने वाली अकासा एयर ने 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दिया है।
Comments