google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

ना लव जेहाद - ना गौ आतंक, 2022 का चुनाव होगा विकास और किसानों के मुद्दे पर – जयंत चौधरी




राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश की सियासत पर बहुत पैनी निगाह जमाए हैं। वर्तमान समस्याओं के अलावा भविष्य के मुद्दों पर भी उनकी निगाह है।


जयंत चौधरी ने स्पष्ट कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोगों का ध्यान मुख्य समस्याओं से भटकाने के लिए लव जिहाद और गौ आतंक जैसे मुद्दों को हवा देगी लेकिन लोग इस बार सचेत हैं। रालोद भी लोगों को जागरुक कर रही है।


2022 का चुनाव विकास के मुद्दों पर ही लड़ा जाएगा। किसान परेशान है। रोजगार युवाओं के लिए चुनौती है। ऐसे में रालोद हर समस्या के समाधान के साथ चुनाव मैदान में जाएगी।


यूपी में गठबंधन पर भी जयंत की राय बेहद बेबाक है। चौधरी का कहना है कि उनके लिए मुद्दे पहले आते हैं और गठबंधन के सभी सहयोगियों के बीच उन मुद्दों पर समझ बनाने की जरूरत होगी।


जयंत ने मौजूदा सरकार में परिवर्तन की बात को महज ध्यान भटकाने और पार्टी में असंतुष्ट तत्वों को संभालने के लिए बातचीत का भ्रम पैदा करने की कोशिश बताया।


नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनों पर जयंत का मानना है कि किसानों का मुद्दा देश में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा होगा और होना भी चाहिए।


जयंत चौधरी ने कहा है कि किसानों के प्रति उदासीनता एवं असंवेदनशीलता चुनावों में भाजपा को नुकसान पहुंचाएगी।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन

10 views0 comments
bottom of page