google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

Lucknow University में नौकरियों की बाढ़, Students के पास ४-५ से ज़्यादा Job offer



जब देश में बेरोज़गारी एक मुख्य समस्या है तब एलयू में माननीय कुलपति जी के सशक्त दिशा निर्देशन में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के माध्यम से छात्रों को मनचाहे जितनी भी पसंद की जॉब्स है वे सभी जॉब उपलब्ध है । जब बड़ी बड़ी कंपनियों बड़ेपैकेज देकर छात्रो को अपनी तरफ़ आकर्षित करते है तब छात्र बहुतायत में उपलब्ध अवसरों में जॉब लेने के चॉइस में अपने मन पसंद कंपनी का चयन करते है ।


सीपीसी मधुरिमा लाल कुशल प्रबंधन और प्लेसमेण्टड्राइव के पहले अचूक काउन्सलिंग कर छात्र - छात्राओं को मानसिक रुप से जॉब हासिल करने के लिए तैयार करती है। यही कारण की कई के पास कई नौकरियों का ऑफर रहता है ।


अक्षत राय, ४-५ जॉब ऑफर्स के साथ अब ESAF Bank में Rs 4.5 LPA पर जॉब जॉइन करेंगे । अक्षत सीपीसी के मुख्य स्टूडेंट को ऑर्डिनेटर भी है ।
अक्षत राय, ४-५ जॉब ऑफर्स के साथ अब ESAF Bank में Rs 4.5 LPA पर जॉब जॉइन करेंगे । अक्षत सीपीसी के मुख्य स्टूडेंट को ऑर्डिनेटर भी है ।

इसी क्रम में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के माध्यम से इस सत्र में १०० से अधिक निरंतर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। जिसने बड़ी तादात में बच्चों का चयन हुआ । इसी में से विश्वविद्यालय के तीन छात्रों ने अपने प्रतिष्ठित क्षेत्रों में कई नौकरी प्राप्त की है। यह तीनों छात्र, अपने योग्यता और कौशल के साथ कंपनियों के ध्यान को आकर्षित कर रहे हैं।


1. अक्षत राय ESAF Bank, Planet Spark, HCL, Hars Technology में नियुक्ति प्राप्त की।

2. मोहित द्विवेदी , ESAF Bank , Bajaj Allianz में नियुक्ति प्राप्त की।

3. रचित बाजपाई , ESAF Bank में नियुक्ति प्राप्त की।


रचित बाजपेयी - २ जॉब्स ऑफर्स के बाद ESAF BANK जॉइन करेंगे
रचित बाजपेयी - २ जॉब्स ऑफर्स के बाद ESAF BANK जॉइन करेंगे

डॉ मधुरिमा लाल ने बताया कि सीपीसी किसी भी प्रकार का शुल्क ना छात्रो से और ना ही कंपनियों से लेता है। ना ही कभी कंपनियों को यात्रा आवास काउंसलिंग अथवा किसी भी प्रकार का व्यय नकरके जीरो कॉस्ट पर इस सत्र में ही लगभग २००० से अधिक नौकरियाँ दिलवाई ।


लखनऊ विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की निर्देशक डॉ मधुरिमा लाल ने कहा कि कुलपति की प्रथम वरीयता छात्रो की अकादमिक उन्नति के साथ भविष्य की सुरक्षा के रूप में उनको नौकरी उपलब्ध कराने की है । इसी कारण उनके दिशा निर्देशन में नौकरियाँ दिलाने के हर सुविधा वरीयता पर उपलब्ध करायी जाती है । और यही कारण है कि देश में सीपीसी नौकरी दिलाने में अग्रणी है ।


मोहित द्विवेदी ने ३-४ जॉब ऑफर्स प्राप्त करने के बाद अब ESAF BANK जॉइन करने जा मन बना लिया है ।
मोहित द्विवेदी ने ३-४ जॉब ऑफर्स प्राप्त करने के बाद अब ESAF BANK जॉइन करने जा मन बना लिया है ।

चयनित छात्रों को लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति ने बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दी।

643 views0 comments

Comentários


bottom of page