जब देश में बेरोज़गारी एक मुख्य समस्या है तब एलयू में माननीय कुलपति जी के सशक्त दिशा निर्देशन में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के माध्यम से छात्रों को मनचाहे जितनी भी पसंद की जॉब्स है वे सभी जॉब उपलब्ध है । जब बड़ी बड़ी कंपनियों बड़ेपैकेज देकर छात्रो को अपनी तरफ़ आकर्षित करते है तब छात्र बहुतायत में उपलब्ध अवसरों में जॉब लेने के चॉइस में अपने मन पसंद कंपनी का चयन करते है ।
सीपीसी मधुरिमा लाल कुशल प्रबंधन और प्लेसमेण्टड्राइव के पहले अचूक काउन्सलिंग कर छात्र - छात्राओं को मानसिक रुप से जॉब हासिल करने के लिए तैयार करती है। यही कारण की कई के पास कई नौकरियों का ऑफर रहता है ।
इसी क्रम में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के माध्यम से इस सत्र में १०० से अधिक निरंतर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। जिसने बड़ी तादात में बच्चों का चयन हुआ । इसी में से विश्वविद्यालय के तीन छात्रों ने अपने प्रतिष्ठित क्षेत्रों में कई नौकरी प्राप्त की है। यह तीनों छात्र, अपने योग्यता और कौशल के साथ कंपनियों के ध्यान को आकर्षित कर रहे हैं।
1. अक्षत राय ESAF Bank, Planet Spark, HCL, Hars Technology में नियुक्ति प्राप्त की।
2. मोहित द्विवेदी , ESAF Bank , Bajaj Allianz में नियुक्ति प्राप्त की।
3. रचित बाजपाई , ESAF Bank में नियुक्ति प्राप्त की।
डॉ मधुरिमा लाल ने बताया कि सीपीसी किसी भी प्रकार का शुल्क ना छात्रो से और ना ही कंपनियों से लेता है। ना ही कभी कंपनियों को यात्रा आवास काउंसलिंग अथवा किसी भी प्रकार का व्यय नकरके जीरो कॉस्ट पर इस सत्र में ही लगभग २००० से अधिक नौकरियाँ दिलवाई ।
लखनऊ विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की निर्देशक डॉ मधुरिमा लाल ने कहा कि कुलपति की प्रथम वरीयता छात्रो की अकादमिक उन्नति के साथ भविष्य की सुरक्षा के रूप में उनको नौकरी उपलब्ध कराने की है । इसी कारण उनके दिशा निर्देशन में नौकरियाँ दिलाने के हर सुविधा वरीयता पर उपलब्ध करायी जाती है । और यही कारण है कि देश में सीपीसी नौकरी दिलाने में अग्रणी है ।
चयनित छात्रों को लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति ने बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दी।
Comentários